दस दिन पूर्व हुआ अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
IMG-20210314-WA0006
Other कोरिया जिला छत्तीसगढ़

दस दिन पूर्व हुआ अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार

द प्रेस टीवी–

जनकपुर , कोरिया (छत्तीसगढ़)

भरतपुर के ग्राम मरखोही मे दस दिन पूर्व देर रात घर मे घुसकर सो रहा एक बृद्ध की हत्या कर फरार हुए दो आरोपियों को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मरखोही निवासी रामाधार बैगा पिता छोटेलाल बैगा उम्र 32 वर्ष ने 4 मार्च को पुलिस थाना जनकपुर मे उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 मार्च को मेरे पिता छोटेलाल बैगा आत्मज पूरन बैगा उम्र करीब 60 वर्ष अपनी दोनो पत्नियों के साथ हमेशा की तरह रात करीब 11 बजे भोजन करने के पश्चात घर के कमरे मे अलग अलग चारपाई पर सो गए। इसी दौरान देर रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के कमरे मे सो रहे मेरे बृद्ध पिता छोटेलाल बैगा के गर्दन व जबड़े मे तेज धारदार हथियार से प्रांणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार ऊके के मार्गदर्शन मे संदेही आरोपियों का पता तलाश व तलब कर पूंछतांछ किए। पूंछतांछ मे अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपी गण लालसाय बैगा पिता धीरसाय बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मेहदौली एवं शिवनंदन बैगा पिता विसम्भर बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मरखोही को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिए। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार खलखो, सहायक उप निरीक्षक अजय बघेल, सहायक उप निरीक्षक एल. सी. कश्यप, प्रधान आरक्षक रविन्द्र कुर्रे, प्रधान आरक्षक बालकृष्ण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक महेश साहू , आरक्षक भुनेश्वर राजवाड़े, नीरज पढियार, विनोद टोप्पो, दीपनारायण तिवारी, अजीत राजवाड़े, विजय राजवाड़े, रजभान परस्ते, रघुनंदन सिंह, मनोज चौधरी, जयकुमार निकुंज, अरविन्द मिश्रा, अर्जुन टोप्पो, का सराहनीय योगदान रहा।
जनकपुर।
भरतपुर के ग्राम मरखोही मे दस दिन पूर्व देर रात घर मे घुसकर सो रहा एक बृद्ध की हत्या कर फरार हुए दो आरोपियों को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मरखोही निवासी रामाधार बैगा पिता छोटेलाल बैगा उम्र 32 वर्ष ने 4 मार्च को पुलिस थाना जनकपुर मे उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 मार्च को मेरे पिता छोटेलाल बैगा आत्मज पूरन बैगा उम्र करीब 60 वर्ष अपनी दोनो पत्नियों के साथ हमेशा की तरह रात करीब 11 बजे भोजन करने के पश्चात घर के कमरे मे अलग अलग चारपाई पर सो गए। इसी दौरान देर रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के कमरे मे सो रहे मेरे बृद्ध पिता छोटेलाल बैगा के गर्दन व जबड़े मे तेज धारदार हथियार से प्रांणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार ऊके के मार्गदर्शन मे संदेही आरोपियों का पता तलाश व तलब कर पूंछतांछ किए। पूंछतांछ मे अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपी गण लालसाय बैगा पिता धीरसाय बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मेहदौली एवं शिवनंदन बैगा पिता विसम्भर बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मरखोही को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिए। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार खलखो, सहायक उप निरीक्षक अजय बघेल, सहायक उप निरीक्षक एल. सी. कश्यप, प्रधान आरक्षक रविन्द्र कुर्रे, प्रधान आरक्षक बालकृष्ण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक महेश साहू , आरक्षक भुनेश्वर राजवाड़े, नीरज पढियार, विनोद टोप्पो, दीपनारायण तिवारी, अजीत राजवाड़े, विजय राजवाड़े, रजभान परस्ते, रघुनंदन सिंह, मनोज चौधरी, जयकुमार निकुंज, अरविन्द मिश्रा, अर्जुन टोप्पो, का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

राज्य सूचना आयोग ने बलरामपुर के पीएचई इंजीनियर और उनके लेखपाल को 25, 25 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया

presstv

दिल्ली हादसा; डॉक्टर बोले- नशे में नहीं थी अंजलि:सहेली का दावा खारिज

Admin

जिला मुख्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

presstv

रेल यात्रियों को रेलवे का तोहफा:यूपी, महाराष्ट्र, रीवा के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन चलेंगी; 8 एक्सप्रेस भी

presstv

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री: स्मृति ईरानी अब वायनाड में करेंगी राहुल गांधी का पीछा

Admin

मध्य प्रदेश: कोविड संक्रमित कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन

presstv

Leave a Comment