Corona: MP के इन तीन शहरों में फिर से लगा लॉकडाउन, 31 मार्च तक यहां स्कूल कॉलेज हुए बंद - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
PTI02-06-2020_000131B
Other मध्य प्रदेश राज्य

Corona: MP के इन तीन शहरों में फिर से लगा लॉकडाउन, 31 मार्च तक यहां स्कूल कॉलेज हुए बंद

भोपाल: तेसी से बढ़ रहे कोरोना केस ने एमपी के तीन शहरों को फिर से लॉकडाउन की ओर धकेल दिया है। फिलहाल सप्ताह में एक दिन रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। यदि केस इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो सप्ताह में लॉकडाउन वाले दिनों की संख्या बढ़ जाएगी।

देश में पिछले 10 दिन में संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो गई है। एक ही दिन में देश में कोरोना के 41000 पॉजिटिव केस आए हैं। बीते 10 दिनों में 1600 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 18 मार्च को देश में 39687 केस मिले वहीं 19 मार्च को यह संख्या बढ़कर 40906 पर पहुंच गई है। 9 मार्च को देश में महज 17800 पॉजिटिव केस मिले थे। यानी कोरोना ने दोबारा तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।

मध्य प्रदेश में पकछले 24 घंटे में 1100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। इसलिए शिवराज सिंह सरकार ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है। वहीं परीक्षाओं के लिए सरकार ने अभी छूट दे रखी है। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

गौरतलब है कि गत वर्ष 22 मार्च से ही लॉकडाउन की घोषणा शुरू हुई थी। ठीक साल भर बाद फिर कोरोना शहरों को लॉकडाउन की ओर धकेल रहा है। राज्य में कोरोना के दोबारा कहर के कारण शिवराज सरकार ने समीक्षा बैठक कर ये फैसला लिया। देखा जाय तो गत वर्ष मार्च महीने से ज्यादा खराब हालत वर्ष 2021 के मार्च माह में है।

Related posts

शिवशक्ति क्रिकेट एकेडमी ने मनाई अपनी तीसरी वर्षगांठ, कार्यक्रम में पहुंचे डीसीसी अध्यक्ष

presstv

छत्तीसगढ़: राज्यपाल पर आरक्षण विधेयकों को रोकने का आरोप, सीएम ने उन्हें ‘अहंकारी’ बताया

Admin

सियासी विवाद के बाद पहली बार राहुल से मिले गहलोत:राजस्थान में 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम पर सफाई दी

presstv

भारत ने अक्टूबर में रूस से सबसे अधिक कच्चे तेल का आयात किया

presstv

नौकरी के लिए बेरोजगारों का प्रदर्शन:इंदौर से पैदल भोपाल आए, पुलिस ने छात्रों के साथ यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को भी गिरफ्तार किया

Admin

छत्तीसगढ़ में कोरोना:पिछले 24 घंटे में 1423 नए मरीज मिले, राज्य में कोविड से मौत का औसत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, केंद्र की रिपोर्ट में खुलासा

presstv

Leave a Comment