इंडोनेशिया (Indonesia) में एक चर्च के बाहर आत्मघाती हमला हो गया है। दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मकास्सर शहर में हुए इस हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। आरंभिक जांच में माना जा रहा है कि ये हमला उसी ने किया था। शुरुआती खबरों के मुताबिक इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि हमले के लिए खास तौर पर पाम संडे का दिन चुना गया था। पाम संडे ईस्टर त्योहार के पवित्र सप्ताह का पहला दिन होता है जो ईसाईयों के लिए खासा महत्व रखता है। हमले के समय कई लोग इस रोमन कैथोलिक गिरजाघर में प्रार्थना कर रहे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रार्थना में शामिल लोगों में से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।दक्षिण सुलावेसी पुलिस प्रमुख के मुताबिक चर्च के बाहर यह विस्फोट सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर हुआ।