कोरोना दुनिया में:फ्रांस में 3 हफ्तों के लिए स्कूल बंद,घरेलू उड़ानों पर भी एक महीने का प्रतिबंध; जॉनसन एंड जॉनसन की डेढ़ करोड़ वैक्सीन बर्बाद हुई - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
world-case-9_1617245925
Covid-19 Other जीवन शैली देश दुनिया स्वस्थ्य

कोरोना दुनिया में:फ्रांस में 3 हफ्तों के लिए स्कूल बंद,घरेलू उड़ानों पर भी एक महीने का प्रतिबंध; जॉनसन एंड जॉनसन की डेढ़ करोड़ वैक्सीन बर्बाद हुई

वाॅशिंगटन

कोरोना की तीसरी लहर के बीच फ्रांस ने देश में एक महीने के लॉकडाउन का ऐलान किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अगले 3 हफ्तों तक स्कूल बंद रहेंगे। ईस्टर के बाद अगले एक महीने तक देश के अंदर भी यात्रा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए लॉकडाउन लगाना ही होगा, नहीं तो यह अस्पतालों पर भारी पड़ सकती है। अगर अभी हमने अभी ठोस कदम नहीं उठाया, तो हम कोरोना पर नियंत्रण खो देंगे।

वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन की डेढ़ करोड़ वैक्सीन बर्बाद होने की खबर है। यह गड़बड़ी बाल्टीमोर में स्थित इमर्जेंट बायोसाॅल्यूशन नामक कंपनी में हुई है। यहीं पर जॉनसन एंड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका अपनी वैक्सीन का प्रोडक्शन कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण से निजात के लिए जॉनसन एंड जॉनसन का टीका महत्वपूर्ण है। इस टीके को सिर्फ एक बार लेना होता है, वहीं इसके रखरखाव को लेकर भी और वैक्सीन जैसी परेशानियां नहीं हैं।

अमेरिकी कंपनी और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के लिए फाइजर की वैक्सीन छह महीने बाद तक प्रभावी रहती है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वैक्सीन कोरोना के दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट के खिलाफ भी कारगर है।

फ्रांस में एक महीने का लॉकडाउन
फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि लॉकडाउन 2 अप्रैल से प्रभावी होगा और यह अगले 4 सप्ताह तक जारी रहेगा। टीवी संदेश में उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल जरूरी सामान की दुकानों को खुलने की इजाजत होगी और लोगों को दफ्तरों की बजाय घर से काम करना होगा। इस दौरान सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह रोक होगी। बिना उचित कारण के अपने घरों से 10 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर भी रोक होगी।

ब्राजील में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड मौतें
उधर, ब्राजील में हालात दिन-पर-दिन बुरे होते जा रहे हैं। यहां बुधवार को 89,200 लोगों में कोरोना की कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान रिकॉर्ड 3950 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन पहले ही 30 मार्च को 3668 लोगों की मौत हुई थी। यहां अब तक 1.27 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 3.21 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46.46 लाख पहुंच चुका है, जबकि यहां कोराेना से अब तक 95,502 लोगों की मौत हो चुकी है।
फ्रांस में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46.46 लाख पहुंच चुका है, जबकि यहां कोराेना से अब तक 95,502 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में अब तक 46.46 लाख संक्रमित
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक, फ्रांस में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46.46 लाख पहुंच चुका है, जबकि यहां कोराेना से अब तक 95,502 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, बीते दिन यहां एक दिन में संक्रमण के 29,575 मामले दर्ज किए गए।

कोरोना अपडेट्स

  • ब्राजील की हेल्थ रेगुलेटर (स्वास्थ्य नियामक) एनविसा (Anvisa) ने भारत में बने कोरोना संक्रमण के टीके कोवैक्सिन के मैन्यूफैक्चरिंग स्टैंडर्ड पर सवाल खड़ा किया है। एनविसा का कहना है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन उसके मानकों को पूरा नहीं करती इसलिए इसका उपयोग संभव नहीं है।
  • कोरोना वैक्सीन बना रहीं फार्मा कंपनियों फाइजर-बायोएनटेक ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों पर 100% इफेक्टिव है। CNN के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि अमेरिका में 2,250 बच्चों पर किए गए फेज थ्री ट्रायल्स में यह 100% असरदार रही।

अब तक 12.94 करोड़ लोग संक्रमित
दुनिया में पिछले 24 घंटे में 6 लाख 38 हजार 150 संक्रमित मिले। इस दौरान 12 हजार 234 लोग ठीक भी हुए। अब तक 12.94 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10.44 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 28.27 लाख मरीजों की मौत हो गई। 2.22 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 96,422 मरीजों की हालत गंभीर है, जबकि 2.21 करोड़ मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 31,166,344 565,256 23,673,462
ब्राजील 12,753,258 321,886 11,169,937
भारत 12,220,669 162,960 11,472,494
फ्रांस 4,644,423 95,640 294,638
रूस 4,545,095 98,850 4,166,172
UK 4,345,788 126,713 3,847,351
इटली 3,584,899 109,346 2,913,045
तुर्की 3,317,182 31,537 3,014,226
स्पेन 3,284,353 75,459 3,042,352
जर्मनी 2,830,335 77,039 2,521,800

(ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।)

Related posts

सरकार ने लोगों से कहा- वक्त आ गया है, जब हम घर के अंदर भी मास्क पहनें और किसी मेहमान को न बुलाएं

presstv

घास की तरह दिखने वाला ‘रहस्यमयी सांप’ एक रहस्य बना है, कहीं ये एलियन तो नहीं?

presstv

रायपुर : शासकीय सेवकों से 05 मार्च तक ओपीएस अथवा एनपीएस के लिए विकल्प देने की अपील

Admin

असम: नाबालिग घरेलू कामगार से बलात्कार, गर्भवती होने के बाद ज़िंदा जलाया

presstv

How can you eat bats and dogs’: Shoaib Akhtar ‘really angry’ over coronavirus outbreak

Admin

फ्लोरिडा में इयान तूफान से तबाही, 2 की मौत:250KMPH की रफ्तार से चली हवाएं, सड़कों पर शार्क नजर आई

Admin

Leave a Comment