ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें:ऑक्सीजन खत्म होने से हुई मौतें, विधायक का दावा 10 मरे; अस्पताल छोड़ कर भागे डॉक्टर, पुलिस तैनात - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
27apr5-1_1619513299
Covid-19 Other मध्य प्रदेश राज्य

ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें:ऑक्सीजन खत्म होने से हुई मौतें, विधायक का दावा 10 मरे; अस्पताल छोड़ कर भागे डॉक्टर, पुलिस तैनात

ग्वालियर
ऑक्सीजन खत्म जान बचाने का विफल
  • मौतों के चंद मिनट बाद आया ऑक्सीजन का टैंकर, लगाने के लिए नहीं थे डॉक्टर

ग्वालियर के जयारोग्य के कमलाराजा अस्पताल में मंगलवार को अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से कई लोगों की मौत हो गई है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार कमलाराजा पहुंचे हैं उनका दावा है कि कम से कम 10 लोग मरे हैं। ऑक्सीजन नहीं मिलने से लोगों की मौत हुई है। अस्पताल में परिजन बिलख रहे हैं। मृतकों के परिजन का आक्रोश देखते हुए डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गए हैं। कमलाराजा अस्पताल में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के हालात हैं, काफी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई है।

कमलाराजा की तीसरी मंजिल पर यह हालात हैं कि बिखलते परिजन ही नजर आ रहे हैं। सोमवार शाम को ही ग्वालियर कलेक्टर ने जिले में हालात कन्ट्रोल में होने और ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होने की बात कही थी। क्या इसे हालात नियंत्रण में माना जा सकता है।

कमलाराजा में बेड पर मृत पड़े लोग, बिखलते परिजन
कमलाराजा में बेड पर मृत पड़े लोग, बिखलते परिजन

ग्वालियर के JAH (जयारोग्य अस्पताल) परिसर स्थित KRH (कमलाराजा अस्पताल) की तीसरी मंजिल मेल वार्ड में सोमवार सुबह 9 बजे अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गया। ऑक्सीजन खत्म होने के बाद वहां भर्ती लोगों की सांसे उखड़ने लगी। यह नजारा देख डॉक्टर और परिजन ने अंबु बैग से ऑक्सीजन देने का प्रयास किया, लेकिन चंद मिनट में उखड़ती सांसे थमने का सिलसिला शुरू हो गया। उस समय वहां जो मंजर था वह दिल दहला देने वाला था। लोग मर रहे थे और डॉक्टर असहाय खड़े थे। इस पर परिजन का आक्रोशित होना स्वाभाविक है। जब स्थिति हाथ से निकली तो डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ अस्पताल छोड़कर मेडिकल कॉलेज में भाग गए। हंगामा की सूचना पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक व विधायक सतीश सिकरवार कमलाराजा अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने लोगों को बचाने के लिए तत्काल अफसरों, डॉक्टरों को कॉल किए, लेकिन दहशत में भागे डॉक्टर कॉल रिसीव करने को तैयार नहीं थे।

हंगामा, पुलिस बल तैनात

ऑक्सीजन की कमी से मौत के बाद वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बन गई। तत्काल पुलिस ने स्थिति को संभाला। CSP लश्कर पुलिस फोर्स के साथ KRH पहुंचे और पूरे अस्पताल को निगरानी में ले लिया। पुलिस जवानों की तैनाती देखकर भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। क्योंकि किसी ने अपना पिता तो किसी ने भाई खोया था।

लॉ एंड ऑर्डर के हालात बनने पर पुलिस तैनात, लोगों को समझाते हुए
लॉ एंड ऑर्डर के हालात बनने पर पुलिस तैनात, लोगों को समझाते हुए

भागते नहीं डॉक्टर तो कुछ की जान बच जाती

जैसे ही KRH में एक के बाद एक मौत का सिलसिला शुरू हुआ डॉक्टर डरकर भाग गए। डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ जानता था कि ऑक्सीजन खत्म हो गया है। घटना का पता चलते ही विधायक सतीश सिकरवार ने अस्पताल में मोर्चा संभाला। साथ ही कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक खुद ऑक्सीजन का टैंकर लेकर दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन वहां तड़प रहे मरीजों को ऑक्सीजन लगाने के लिए कोई डॉक्टर या स्टाफ नहीं था। यदि वहां डॉक्टर होते तो कुछ की जान बच जाती या हालत नहीं बिगड़ती।

मौत को लेकर अलग-अलग दावे

कमलाराजा में हालत और मौत की स्पष्टता पर सभी का अलग-अलग बयान हैं। जेएएच अधीक्षक आरएस धाकड़ ने 2 मौत होने की बात कही है, लेकिन SDM प्रदीप तोमर कुछ भी नहीं होने की बात कहते नजर आए। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार जो सबसे पहले KRH पहुंचे और मरीजों के परिजन के साथ खड़े रहे उनका दावा है कि कम से कम 10 मरे हैं। असल स्थिति क्या है यह आगे पता लगेगी।

लोगों को बचाने ऑक्सीजन टैँकर लाते समय रास्ते में खड़ी सेना की गाड़ी को हटाने खुद धक्का लगाते विधायक प्रवीण पाठक, लाल कुर्ते में
लोगों को बचाने ऑक्सीजन टैँकर लाते समय रास्ते में खड़ी सेना की गाड़ी को हटाने खुद धक्का लगाते विधायक प्रवीण पाठक, लाल कुर्ते में

Related posts

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तैयारियों के संबंध में दी

presstv

राम मंदिर ट्रस्ट ने ख़ुद को दी क्लीन चिट, कहा- भूमि सौदों में किसी अनियमितता के सबूत नहीं

presstv

जनता के पास 30.88 लाख करोड़ मुद्रा मौजूद, नोटबंदी के बाद से 72 फीसदी अधिक: रिपोर्ट

presstv

नक्सलियों का आज भारत बंद:दंतेवाड़ा, सुकमा, गढ़चिरौली, कांकेर में मचाया उत्पात; मोबाइल टावर और वाहनों में लगाई आग, रास्ता बंद होने से वैक्सीनेशन के लिए जा रही टीम फंसी

presstv

कोरोना दुनिया में:बीते दिन 5 लाख से ज्यादा केस आए; ब्राजील के बाद अमेरिका, भारत और फ्रांस में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

presstv

MP में कोरोना वॉरियर्स ध्यान दें:CM ने कहा- कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार में से एक को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति और 5 लाख रुपए सहायता

presstv

Leave a Comment