​​​​​​​बिलासपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते पकड़ा गया व्यापारी, 20 हजार में कर रहा था सौदा; बोला- पिता के लिए खरीदा, बच गया तो बेच रहा था - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
_1619677813
Covid-19 छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिला

​​​​​​​बिलासपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते पकड़ा गया व्यापारी, 20 हजार में कर रहा था सौदा; बोला- पिता के लिए खरीदा, बच गया तो बेच रहा था

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक को पुलिस ने बुधवार दोपहर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा है। उसके पास से 4 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने का काम करता है। पुलिस ने पकड़ा तो उसने इंजेक्शन पिता के लिए खरीदने की बात बताई और कहा कि बच गया तो वह बेच रहा था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ बयान की जांच कर रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार को सूचना मिली कि एक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है। इस पर उन्होंने जानकारी जुटाई और फिर फेक ग्राहक बनाकर इंजेक्शन खरीदने के लिए सौदा तय किया। आरोपी युवक ने एक इंजेक्शन को 20 हजार रुपए में बेचने की बात कही। सौदा तय होने पर पुलिस ने उसे अग्रसेन चौक बुलाया और पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उससे 4 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

पूछताछ में कहा- एक लाख में पिता के लिए खरीदा था, बचने पर बेच रहा

पूछताछ में पता चला कि आरोपी हिमांशु बुधिया पेशे से व्यापारी है और उसकी कोतवाली थाने के सामने बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से बिजली की दुकान है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसके पिता कोरोना संक्रमित थे। उन्हें महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत पड़ी थी। तब उसने 5 इंजेक्शन 1.06 लाख रुपए में खरीदा था। उन्हें एक लगा और बाकी 4 बच गए तो उन्हें ही बेच रहा था।

पुलिस को उसकी बातों में संदेह, तस्दीक के बाद मामला स्पष्ट होगा

फिलहाल पुलिस को आरोपी की बातों पर संदेह है। वह मामले की तस्दीक कर रही है। इंजेक्शन सप्लायर को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी के पिता महादेव अस्पताल में भर्ती थे भी या नहीं। अगर थे तो क्या उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगा था और कितने मंगाए गए थे। इस संबंध में औषधि विभाग को भी जानकारी दी गई है। बैच नंबर के आधार पर उसकी सप्लाई की जानकारी मांगी जाएगी।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि परिचित युवक से इंजेक्शन खरीदा था, लेकिन उसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। हम सप्लायर की तलाश कर रहे हैं।
– सुरेंद्र स्वर्णकार, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, बिलासपुर

Related posts

यूपी: ग्रामीण क्षेत्रों में दिखने लगा कोविड का क़हर, कई गांवों में रोज़ उठ रहे हैं अर्थियां-जनाज़े

presstv

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं-अरुंधति रॉय

presstv

“सलमान खान ड्रग्स लेते हैं, आमिर…”- बोले योग गुरु रामदेव

presstv

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कर ली चोरी:पता था घर में कोई नहीं है, उसी दौरान घुसी और जेवर कर दिए पार; अब गिरफ्तार

Admin

MP में कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत:इंदौर समेत 24 जिलों में ICU बेड फुल; 7 शहरों में 3 मई तक लॉकडाउन, इंदौर-ग्वालियर पर फैसला आज

presstv

कोरोना में पुलिस और अस्पताल की मानवीयता:सेवा करने वाले की जान बचाने में जुटी भोपाल पुलिस; सोशल मीडिया पर शुरू किया कैंपेन तो अस्पताल ने माफ कर दिया बिल

presstv

Leave a Comment