‘डिजास्टर गर्ल’ ने 37 करोड़ रुपए में बेची अपनी तस्वीर, लोन चुकाने के बाद बाकी पैसा दान करेंगी - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
llllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllll_1619906115
Other देश दुनिया विशेष

‘डिजास्टर गर्ल’ ने 37 करोड़ रुपए में बेची अपनी तस्वीर, लोन चुकाने के बाद बाकी पैसा दान करेंगी

World News-The Press TV.in
अपने ही जलते घर के सामने मुस्कुराती जोई रूथ जिन्हें दुनिया में ‘डिजास्टर गर्ल’ की पहचान दिला दी। - Dainik Bhaskar
अपने ही जलते घर के सामने मुस्कुराती जोई रूथ जिन्हें दुनिया में ‘डिजास्टर गर्ल’ की पहचान दिला दी।

जोई रूथ अब कॉलेज में पढ़ रही हैं। 2005 में अपने ही जलते घर के सामने मुस्कुराती उनकी तस्वीर ने दुनिया में उन्हें ‘डिजास्टर गर्ल’ की पहचान दिला दी। तब जोई 4 साल की थी और परिवार के साथ वॉशिंगटन के नजदीक मेबाने कस्बे में रहती थीं। रूथ बताती हैं कि वहां एक फोटोग्राफर ने मुस्कुराने के लिए कहा था, ताकि वह तस्वीर खींच सके। अंदाजा नहीं था कि इस एक तस्वीर की वजह से मैं मशहूर हो जाऊंगी। लेकिन तस्वीर में सैकड़ों कांट-छांट की गई और मीम बनाए गए।

एक दशक बाद जोई ने इस तस्वीर की वास्तविक प्रति एनएफटी के जरिए 37 करोड़ में बेच दी है। एक यूजर ने क्रिप्टोकरंसी में तस्वीर का भुगतान किया है। हालांकि तस्वीर का कॉपीराइट जोई के पास ही रहेगा। एक इंटरव्यू में जोई ने बताया कि यह तस्वीर बेचकर वे अपने बिगड़े आर्थिक हालात पर फिर से काबू करना चाहती हैं।

कॉलेज फीस और शिक्षा ऋण चुकाने के बाद जो पैसा बचेगा, उसे वह चैरिटी में देंगी। अपनी तस्वीर पर बने लाखों मीम देखकर जोई को खुशी होती है। वे कहती हैं-’मुझे ये देख अच्छा लगता है कि लोग कितने क्रिएटिव हैं। मैंने इतने सालों में लाखों मीम देखे हैं और हमेशा मुझे इससे खुशी ही मिली।’ 21 साल की जोई नॉर्थ केरोलीना यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं।

Related posts

छठ पूजा के जरिए पूर्वांचल के वोटर्स पर नजर! आप, भाजपा और कांग्रेस ने अपने नेताओं को मैदान में उतारा

presstv

वीजा मामले में भारत से भेदभाव कर रहा US:दिल्ली में अपॉइंटमेंट के बाद भी 833 दिन वेटिंग, चीन में ये मियाद सिर्फ 2 दिन

Admin

अफगानिस्तान पर 7 देशों ने अपनाया डोभाल का घोषणापत्र, आतंकवाद रोकना प्राथमिकता

Admin

अतीक़ अहमद का सुप्रीम कोर्ट में दावा- यूपी पुलिस करवा सकती है फ़र्ज़ी मुठभेड़ में हत्या

Admin

कांग्रेस का चिंतन शिविर- एजेंडा, अर्थव्यवस्था, किसान और गठबंधन

Admin

जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा शहरी डिपार्टमेंटल स्टोर में बीयर बिक्री को मंज़ूरी देने पर विवाद

Admin

Leave a Comment