फिर पब्लिक के बीच ट्रम्प की वापसी:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपना नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया; नाम रखा- फ्रॉम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्रम्प - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
trump_1620191788
Other तकनीक देश दुनिया विशेष

फिर पब्लिक के बीच ट्रम्प की वापसी:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपना नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया; नाम रखा- फ्रॉम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्रम्प

वॉशिंगटन
6 जनवरी को कैपिटोल हिंसा के समर्थऩ में पोस्ट करने पर ट्रंप को फेसबुक, ट्वीटर समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया था। (फाइल फोटो)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अपना नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इसका नाम उन्होंने फ्रॉम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्रम्प रखा है। यह उनकी वेबसाइट का ही सबसेक्शन है।ट्रम्प के प्रवक्ता जेसन मिल्लर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

दरअसल, 6 जनवरी को कैपिटोल हिंसा के समर्थऩ में पोस्ट करने पर ट्रम्प को फेसबुक, ट्वीटर समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया था। फोक्स न्यूज के मुताबिक, यह कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बैन होने के बाद लाया गया।

यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, 30 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया

मिल्लर ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। इसमें हम ट्रम्प के ऑफिस के पहले कार्यकाल की हाइलाइट और ताजा बयानों के बारे में जान सकेंगे। साथ ही उन्होंने साफ किया कि यह उनका नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है। भविष्य में इससे जुड़ी जानकारी साझा करेंगे। स्ट्रेट फ्रॉम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्रम्प नाम से एक वीडियो भी इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। यह वी़डियो 30 सेकंड का है।’

फेसबुक बोर्ड की मीटिंग के समय लॉन्च किया प्लेटफॉर्म

वेबसाइट पर ट्रम्प का लिखा एक स्टेटमेंट भी अपलोड है। यह 20 जनवरी को राष्ट्रपति छोड़ते समय लिखा था। प्लेटफॉर्म में कैमरा फीचर भी है। इसे ट्रम्प वीडियो स्टेटमेंट जारी कर सकेंगे। यह प्लेटफॉर्म उस शाम लॉन्च किया गया है, जब उनका अकाउंट वापस शुरू करने को लेकर फेसबुक बोर्ड की मीटिंग होना था। इसमें उन्हें सोशल मीडिया पर अनुमति दी जाने पर फैसला लेना था।

Related posts

छत्तीसगढ़ में विपक्षी नेताओं और पत्रकारों पर फर्जी एफआईआर की भरमार-क्राइम रिपोर्ट

Admin

कोरोना दुनिया में:पिछले 24 घंटे में 7.89 लाख केस बढ़े, 12,551 की जान गई; इजरायल ने भारत समेत 6 देशों की यात्रा पर रोक लगाई

presstv

बीते चार सालों में 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों की बस हादसों में मौत, अकेले यूपी में क़रीब 5,000

Admin

कर्नाटक: भाजपा विधायक के कार्यालय और उनके बेटे के घर से 8 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी ज़ब्त

Admin

MP में कांग्रेस विधायक की गर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड:उमंग सिंघार के साथ भोपाल में तीसरी शादी करने वाली थी सोनिया, मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई थी मुलाकात; अंतिम संस्कार में भी पहुंचे विधायक

presstv

हरियाणा: दो सौ से ज़्यादा लोगों की भीड़ का मस्जिद पर हमला, नमाज़ियों को गांव से निकालने की धमकी दी

presstv

Leave a Comment