सड़क हादसे में 2 नाबालिगों की मौत:ड्राइविंग सीखने के दौरान कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, जोरदार टक्कर के बाद दोनों ने मौके पर तोड़ा दम - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
11622624329_1622630118
Other छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला राज्य

सड़क हादसे में 2 नाबालिगों की मौत:ड्राइविंग सीखने के दौरान कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, जोरदार टक्कर के बाद दोनों ने मौके पर तोड़ा दम

राजनांदगांव
  • राजनांदगांव जिले के कवर्धा रोड पर सड़क हादसे में कार सवार नाबालिगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के कवर्धा रोड पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में कार सवार दो नाबालिगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों कार सीखने निकले थे। इसी दौरान सिंगारपुर-ठेकलाडीह के बीच उनकी कार तेज रफ्तार की वजह से बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दोनों नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

मृत नाबालिगों का नाम राहुल देशलहरे​ (16) और मयंक देशलहरे (17) बताया गया है। दोनों रिश्तेदार हैं। हादसे के वक्त राहुल कार चला रहा था। जानकारी के मुताबिक, दोनों सुबह 7 बजे घर से कार लेकर निकले थे। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने का कहना है कि कार जिस अंदाज में पेड़ से टकराई है, उसे देखकर समझ में आ रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसे चालक नियंत्रित नहीं कर पाया।

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई जिसके चलते कार सवार दोनों नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई।
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई जिसके चलते कार सवार दोनों नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ब्रेक लगा कर कार रोकने की कोशिश की, सड़क पर टायर के निशान
पुलिस के मुताबिक, कार सीधे पेड़ से नहीं टकराई है, बल्कि पहले ब्रेक लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन रफ्तार की वजह से कार पहले तो सड़क पर घिसटती रही। उसके बाद उतनी ही तेजी से जाकर पेड़ से टकरा गई। इस दौरान दोनों नाबालिगों को संभलने का मौका नहीं मिला।

Related posts

प्रधानमंत्री ख़ुद सुपरस्प्रेडर, कोरोना की दूसरी लहर के लिए ज़िम्मेदार: आईएमए उपाध्यक्ष

presstv

प्रयागराज के युवक ने गोरखपुर में किया सुसाइड:नोट में लिखा- लोन वालों ने परेशान कर दिया है

Admin

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन-समाजवादी पार्टी में शोक की लहर

Admin

सरकार ने अफसर पर नहीं की कार्रवाई तो कांग्रेस विधायक ने सोनिया गांधी को लिख दी चिट्‌ठी, कहा – जनाधार प्रभावित होगा

presstv

यूपीए सरकार के एक रक्षा सौदे में बिना अनुमति गिरफ़्तारी करने पर अदालत ने ईडी को फटकारा

Admin

गुजरात विधानसभा में 2002 दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के लिए बीबीसी के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित

Admin

Leave a Comment