मध्यप्रदेश,शहडोल। पुलिस स्मृति दिवस (शहीद दिवस) पर अभी से कुछ घंटो पहले पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां शहीद पुलिस के जवानों को याद किया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य समेत कई पुलिस अफसरों ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। पुलिस लाइन में मौजूद अमर जवान स्मारक परिसर में शोक परेड का आयोजन किया गया, साथ ही देश के वीर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक ने देश में हुए शहीदों के नाम का वाचन किया, जिसके बाद अमर जवान स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी, जिला भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ सुश्री सोनाली गुप्ता, उपुअ अजाक सचिन धुर्वे, उपुअ राघवेन्द्र द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले, समस्त थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टॉफ, पुलिस लाईन स्टॉफ, विसबल स्टॉफ, रेडियो कार्यलय, शहडोल जिले के शहीद हुए पुलिस अधिकारियों के परिजन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
