खोंगापानी/झगराखण्ड/लेदरी
(द प्रेस टीवी-सिर्फ सच और कुछ नही)
इन दिनों फिर से कोरिया जिले के इन तीनो नगर पंचायत में सट्टे का काला कारोबार फिर से फल-फूल रहा है। सटोरिए पूरी तरह से हाइटेक हो गए हैं। नगर में क्रिकेट मैच के नाम पर तो कभी अन्य खेलों के नाम पर हजारों लाखों का दांव लग रहा है। इसके लिए सटोरिए सोशल मीडिया में वाट्सएप का भी उपयोग कर रहे हैं। यानी कुल मिलाकर सटोरिए सोशल मीडिया को हथियार बनाकर सट्टे के काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। महानगरों की तर्ज पर नगर में भी क्रिकेट पर दांव लग रहे हैं। सट्टा का यह खेल पिछले आइपीएल मुकाबले से आरंभ है और बीच बीच मे बन्द होकर फिर चालू होता है।
मुख्य खाइवाल खोंगापानी से ही नगर में सट्टा का कारोबार को चलाया जा रहा है। नगर के बड़े खाइवाल पूरी तरह से हाइटेक हो चुके हैं। खाइवाल सीधे एकाउंट से भी पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं।
नगर के विशेषकर युवा वर्ग इसकी चपेट में है।
नगर में खाइवाली करने वाले मेन बाजार, लाइन दफाई, 56 दफाई, बुद्ध सिंह दफाई, एकता नगर, लेदरी, झगराखण्ड में सक्रिय हैं। इधर, झगराखण्ड थाने के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों जैसे, बंजी, बुंदेली, नारायणपुर, इत्यादि ग्रामो में भी हाइटेक सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
सिर्फ दिखावे के लिए इन तीनो नगर पंचायत में कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाती है बाकी तो लाखों का चढ़ावा तो सटोरिये इनको चढ़ाते ही है। जिसके बदौलत ये अवैध कार्य नगर पंचायत में चल रहा है। कोरिया जिले के नए कप्तान साहब इस सट्टे के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है यह तो देखने वाली बात होगी।