दुष्कर्म का आरोपी पुलिस पकड़ से दूर, प्रताड़ित होकर युवती ने किया था आत्महत्या का प्रयास - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
IMG-20220129-WA0009
भोपाल मध्य प्रदेश शहडोल

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस पकड़ से दूर, प्रताड़ित होकर युवती ने किया था आत्महत्या का प्रयास

शहडोल। मुख्यालय के पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 30 स्थित नूरी मस्जिद के समीप की रहने वाली एक युवती ने विगत कुछ दिन पहले स्थानीय मोहनराम तालाब पहुँचकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार पहले तो वह वहां आकर आस पास टहलने लगी, उसके बाद तालाब की सीढ़ी पर अपना मोबाइल व पर्स रखकर अचानक ही उसने तालाब में छलांग लगा दी। जब वह डूबने लगी तो उसे वहीं पर टहल रहे राजेश केवट ने तालाब में कूदकर युवती को बाहर निकाला। बेसुध हालत में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। युवती के पर्स में थाना प्रभारी शहडोल से नाम शिकायत पत्र मिला था। जिसमें उसने उसी मोहल्ले में रहने वाले अमित विश्वकर्मा पिता स्व० राम खेलावन विश्वकर्मा पुरानी बस्ती का रहने वाला पेशे से डाॅक्टर का उल्लेख किया था। साथ ही युवती ने प्रताड़ित की बातें लिखी जिसमें उसने शादी का झांसा देते हुए लगातार 10 वर्षों से शारीरिक शोषण करने और मुकर जाने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है। उसने अमित विश्वकर्मा को समझाने और नहीं मानने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके पूर्व में भी युवती ने अमित की शिकायत की थी और अमित ने सादे कागज पर युवती को लिखित में आश्वासन दिया था कि मैं कहीं भी शादी नहीं करूँगा सिर्फ तुमसे ही शादी करूँगा दिसम्बर बाद जनवरी माह में शादी कर लूँगा ।जिस पर अमित के हस्ताक्षर भी हैं युवक के बार बार शादी से मुकरने पर युवती को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
IMG-20220129-WA0014
आखिर पुलिस ने युवती की शिकायत को गंभीरता से क्यों नहीं लिया शायद पुलिस मामले को सुलझाने में सक्षम होती तो शायद महिला को आत्महत्या जैसी घटना कारित करने पर मजबूर न होना पड़ता । अगर आत्महत्या करने पर बचाने वाला फरिश्ता मौजूद न होता तो इस मौत का जिम्मेदार कौन होता?चूँकि आत्महत्या की कोशिश करने के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ही लिया। जिसमें कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमित विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 376 (2) n के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी अमित विश्वकर्मा फरार है जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।

Related posts

MP के हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी:पारा 4.4 डिग्री

Admin

ऑक्सीजन पर 120 मरीज, सिलेंडर सिर्फ 3; कलेक्टर-एसपी ने आधी रात को 63 सिलेंडर मंगाकर दीं सांसें

presstv

मध्यामिक विद्यालय पोड़ी का बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, नियम विरुद्ध तरीके से किया जा रहा कार्य

presstv

नर्मदा की बीच धार में रेत का अवैध खनन:NGT के प्रतिबंध पर SDM बोले- हमारे जिले रोक नहीं, कलेक्टर 30 जून को ही लगा चुके हैं रोक

presstv

तोमर-सिंधिया में सियासी घमासान तेज!:ग्वालियर की मीटिंग में दोनों CM के साथ थे; अफसरों को अलग-अलग निर्देश दिए, सोशल मीडिया पर पोस्ट की, लेकिन एक-दूसरे का नाम लेने से परहेज

presstv

MP में ‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने पर छात्र को पीटा:​​​​​​​ट्यूशन जा रहे 5वीं के स्टूडेंट को रोककर मारे चांटे

Admin

Leave a Comment