शहडोल। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा की प्रबंध समिति का निर्वाचन एवं गठन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले से वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व पार्षद राकेश सोनी को शहड़ोल प्रबंध समिति का सदस्य बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन, भोपाल में हुआ है।
आज शहडोल प्रथम आगमन में राकेश सोनी के इस नियुक्ति पर इष्ट मित्रों सहित भाजपा नेता प्रकाश जगवानी, महेश भगदेव, संतोष लोहानी, संजीव प्रताप सिंह, बसंत सिंह, प्रवीण नामदेव, रविन्द्र वर्मा, देवेंद्र शुक्ला, मनीष पांडेय,शरद नामदेव, विनोद नामदेव,अजय रोहरा,अन्नू त्रिपाठी, अनिल उरमलिया, मुकेश जेठानी,गोपालरत्नम, श्रीमती निधि गुप्ता, आशीष अग्रवाल, मनोज पाठक,सुनील तिवारी,सचिन गुप्ता, अजय चपरा, विकाश चपरा, सुनील गुप्ता, अजय मिश्रा,अनुराग सोनी, अमित सक्सेना, संजय गुप्ता, श्री बग्गी, प्रशांत त्रिपाठी, नीलेश गुप्ता, सुनील तिवारी, अनिल तिवारी(हिम्मू), सुनील खरे, व्यापारी वर्ग, और समाज के गणमान्य नागरिकों नें रेल्वे स्टेशन से सहीद भगतसिंह कॉम्प्लेक्स तक रैली के साथ शहर के चौराहों में भव्य स्वागत किया साथ ही बधाई प्रेषित कर हर्ष जताया है। राकेश सोनी ने भगतसिंह चौक और गाँधी चौक में भगतसिंह और गांधीजी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
