शहडोल। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष और जयसिंहनगर विधानसभा अध्यक्ष ने महंगाई के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान रोड पर गैस सिलेंडर को माला पहनाई, और हाथ जोडा है और ताली बजाकर महंगाई का विरोध किया। वहीं जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम का कहना है कि कमर तोड़ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने धरना आंदोलन सांकेतिक रूप से किया है। युकां जयसिंहनगर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा कि हाल आज पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है और उसी में गब्बर फ़िल्म के डायलॉग याद करते हुए कहा कि रंगा डीजल के भाव बढ़ जाएंगे अगर तू रोयेगा तो पूरा देश परेशान हो जाएगा। हमारी रसोई का बजट बिगड़ जाएगा हम दूध नहीं खरीद पाएंगे। दूध के दाम भी बढ़ गए हैं और हम तुझे तेरा लालन-पालन कैसे करेंगे। इस बात को लेकर परेशान है इसी कारण से हमने बढ़ती महंगाई को लेकर सांकेतिक धरना दिया है। उक्त प्रदर्शन में इकराम अली,सनी खान, श्रीनामो,मयंक,नवाब, अंकित, अभी तिवारी,सोनू चौबे, शिवम, कृष्ण ,हनी, गोलू, रवि गोले,दीपांशु उपस्थित रहे।

previous post