- घोटाला घोटाला घोटाला, जी हां इन दिनो मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल चीख चीख कर कह रहा है कि हां मेरे वन परिक्षेत्रों में घोटाला हुआ है इसकी कोई जांच तो करवाओ??????
कोरिया/रायपुर/मनेन्द्रगढ़
छत्तीसगढ़ के वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ में करोणो के घोटाले के मामले में उच्चस्तरीय शिकायत की जा चूकी है। जिसमें आज 20 दिन के बाद भी जांच नहीं होने कारण और मामले को ठण्डे बस्ते में डालने के कारण वन विभाग के मुख्य सचिव, वनमन्त्री, मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल के तत्कालीन डीएफओ और समस्त प्रभारी रेन्जरों के विरूद्ध पीआईएल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है जिसके लिए दस्तावेजों को सूचि बद्ध किया जा रहा है, महालेखाकार कार्यालय से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर और प्रमाणकों में हुए कार्यो की जांच की गई तो पता चला उपरोक्त कार्य तो हुए ही नहीं है और जो हुए है उनमें गुणवत्ता की कमी है जिसके कारण जांच एवं कार्यवाही के लिए 5 अप्रेल को शिकायत पत्र भेजा गया था। परन्तु 20 दिवस के उपरान्त भी जाचं नहीं की गई है जिसके कारण मामले को अब हाईकोर्ट में याचिका के माध्यम से जांच हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है। चूंकि यहां पर पदस्थ मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्राधिकारी का कहना है कि कुछ नहीं होगा? जिसके कारण मामले को हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है। याचिकाकर्ता ने बताया कि इन लोगो को अब हाईकोर्ट में घसीटना बहुत जरूरी हो गया है, भ्रष्टाचार ने इनके दिमाग को खोखला कर दिया है पैसे के नशे में चूर इन अधिकारियों के सम्पत्तियों की भी जाचं किया जाना उचित होगा।