गुजरात में लगातार दूसरे साल हिरासत में मौतों के सर्वाधिक मामले: एनसीआरबी डेटा - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
amit-shah-1
जीवन शैली देश दुनिया धर्म भ्रष्टाचार राज्य वर्ल्ड न्यूज विशेष

गुजरात में लगातार दूसरे साल हिरासत में मौतों के सर्वाधिक मामले: एनसीआरबी डेटा

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि वर्ष 2021 में गुजरात में कुल 23 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हुई, जिनमें से 22 मौतें पुलिस हिरासत या लॉक-अप में तब हुईं जब आरोपी रिमांड पर नहीं थे. इसी अवधि में पूरे देश में इस तरह की 88 मौतें हुईं.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2021 की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर के राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में से गुजरात में लगातार दूसरे साल ‘हिरासत में मौतों’ के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वर्ष के दौरान गुजरात में कुल 23 मौतें हिरासत में हुईं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राज्य में एक साल में हिरासत के मौतों के मामलों में 53 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. 2020 के डेटा में गुजरात में हिरासत में 15 मौतें हुई थीं.

देश भर में 2021 में हिरासत में मौतों के 88 मामले दर्ज हुए, जबकि 2020 में 76 मामले दर्ज हुए थे.

गुजरात के बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है जहां 2021 में हिरासत में 21 मौतें हुईं.

गुजरात में हिरासत में हुईं 23 मौतों में से 22 मौतें पुलिस हिरासत या लॉक-अप में तब हुईं जब वे रिमांड पर नहीं थे.

पुलिस हिरासत में हुईं मौतों के कारणों की बात करें, तो 9 लोगों ने आत्महत्या की, 9 की मौत बीमारी से हुई, 2 की मौत पुलिस हिरासत में दी गई शारीरिक प्रताड़ना के चलते लगी चोटों के कारण हुई, जबकि एक की मौत कथित रूप से पुलिस हिरासत से भागने के दौरान हुई.

महत्वपूर्ण बात यह है कि 2021 की रिपोर्ट में गुजरात में 12 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी दिखाई गई है, जबकि 2020 में ऐसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी. हालांकि, 2020 में पुलिस द्वारा शारीरिक प्रताड़ना के कारण पुलिस हिरासत में लगी चोटों से कोई मौत नहीं हुई थी.

Related posts

भोपाल-इंदौर में 5G सर्विस शुरू:जिओ देगा सर्विस

Admin

UP में कोरोना:प्रदेश में महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी बढ़ रहा, मुख्तार की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव

presstv

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में 2,161 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआः ईडी

Admin

रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए:घुटने की चोट ने बढ़ाई परेशानी

Admin

ग्राम पंचायत पोंडी में नियमों को दरकिनार कर कराया जा रहा कार्य

presstv

कर्ज के रुपए मांगे तो ठेकेदार को मार डाला:3 और लोगों को दूसरे जिले से बुलाया, बैट से पीट-पीटकर की हत्या; 4 गिरफ्तार

Admin

Leave a Comment