गुजरात में लगातार दूसरे साल हिरासत में मौतों के सर्वाधिक मामले: एनसीआरबी डेटा - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Amit Shah 1
जीवन शैली देश दुनिया धर्म भ्रष्टाचार राज्य वर्ल्ड न्यूज विशेष

गुजरात में लगातार दूसरे साल हिरासत में मौतों के सर्वाधिक मामले: एनसीआरबी डेटा

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि वर्ष 2021 में गुजरात में कुल 23 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हुई, जिनमें से 22 मौतें पुलिस हिरासत या लॉक-अप में तब हुईं जब आरोपी रिमांड पर नहीं थे. इसी अवधि में पूरे देश में इस तरह की 88 मौतें हुईं.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2021 की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर के राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में से गुजरात में लगातार दूसरे साल ‘हिरासत में मौतों’ के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वर्ष के दौरान गुजरात में कुल 23 मौतें हिरासत में हुईं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राज्य में एक साल में हिरासत के मौतों के मामलों में 53 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. 2020 के डेटा में गुजरात में हिरासत में 15 मौतें हुई थीं.

देश भर में 2021 में हिरासत में मौतों के 88 मामले दर्ज हुए, जबकि 2020 में 76 मामले दर्ज हुए थे.

गुजरात के बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है जहां 2021 में हिरासत में 21 मौतें हुईं.

गुजरात में हिरासत में हुईं 23 मौतों में से 22 मौतें पुलिस हिरासत या लॉक-अप में तब हुईं जब वे रिमांड पर नहीं थे.

पुलिस हिरासत में हुईं मौतों के कारणों की बात करें, तो 9 लोगों ने आत्महत्या की, 9 की मौत बीमारी से हुई, 2 की मौत पुलिस हिरासत में दी गई शारीरिक प्रताड़ना के चलते लगी चोटों के कारण हुई, जबकि एक की मौत कथित रूप से पुलिस हिरासत से भागने के दौरान हुई.

महत्वपूर्ण बात यह है कि 2021 की रिपोर्ट में गुजरात में 12 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी दिखाई गई है, जबकि 2020 में ऐसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी. हालांकि, 2020 में पुलिस द्वारा शारीरिक प्रताड़ना के कारण पुलिस हिरासत में लगी चोटों से कोई मौत नहीं हुई थी.

Related posts

पीएफआई पर पाबंदी न्यायोचित है या नहीं, इस पर निर्णय के लिए केंद्र ने अधिकरण गठित किया

Admin

सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब तक 4 गिरफ्तार:पीए सुधीर, दोस्त सुखविंदर को 10 दिन की पुलिस कस्टडी; बाथरूम से ड्रग्स बरामद

Admin

अस्पताल में बिजली गुल, 4 बच्चों की मौत:अंबिकापुर में SNCU वार्ड में भर्ती थे

Admin

नक्सलियों का आज भारत बंद:दंतेवाड़ा, सुकमा, गढ़चिरौली, कांकेर में मचाया उत्पात; मोबाइल टावर और वाहनों में लगाई आग, रास्ता बंद होने से वैक्सीनेशन के लिए जा रही टीम फंसी

presstv

प.बंगाल में सेंट्रल फोर्स के 82 हजार जवान तैनात हों:पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट का आदेश, नॉमिनेशन में छेड़छाड़ की CBI जांच होगी

Admin

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने ग्रेनेड बरामद किया

Admin

Leave a Comment