रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए:घुटने की चोट ने बढ़ाई परेशानी - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
whatsapp-image-2022-09-02-at-183603_1662215471
खेल देश दुनिया मनोरंजन विशेष

रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए:घुटने की चोट ने बढ़ाई परेशानी

इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाले होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। PTI की रिपोर्ट के अनुसार उनके घुटने की सर्जरी होनी है और उन्हें पूरी तरह फिट होने में काफी समय लगेगा। जडेजा एशिया कप में ग्रुप मुकाबलों के बाद घुटने की चोट के कारण ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी शानदार पारी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे। दूसरे लीग मैच में हांगकांग के खिलाफ जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में केवल 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया था। उन्होंने शानदार थ्रो कर एक रनआउट भी किया था।

2022 में 50 से ज्यादा की औसत से बना रहे थे रन
टी-20 क्रिकेट में जडेजा कमाल के फॉर्म में हैं। इस साल उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 50.25 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.54 का रहा है। वहीं, गेंद से जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं।

जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल पाए थे
एशिया कप से पहले भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज का दौरा किया था। जडेजा इस सीरीज में भी टीम का हिस्‍सा नहीं थे। बताया गया था कि दाएं घुटने की चोट के चलते ही उन्‍हें चयनकर्ताओं ने आराम दिया है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है
भारतीय टीम अगले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान हो सकता है। जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टी-20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।

Related posts

शाह ने अजान के लिए स्पीच रोकी:कहा- मुझे चिट्ठी मिली कि मस्जिद में प्रार्थना का समय हुआ है, भाषण से पहले हटवाया बुलेटप्रूफ ग्लास

Admin

एग्जिट पोल में दावा- गुजरात में फिर भाजपा:हिमाचल में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला, आप की झाड़ू नहीं दिखा पाई कमाल

Admin

रेल यात्रियों को रेलवे का तोहफा:यूपी, महाराष्ट्र, रीवा के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन चलेंगी; 8 एक्सप्रेस भी

presstv

OLX​​​​​​​ के जरिए फैक्ट्री संचालक से लाखों की धोखाधड़ी:कार का सौदा हुआ और पेमेंट करने के बाद कार मालिक हुआ फरार

Admin

प.बंगाल में सेंट्रल फोर्स के 82 हजार जवान तैनात हों:पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट का आदेश, नॉमिनेशन में छेड़छाड़ की CBI जांच होगी

Admin

भारतीय-अमेरिकी कपल ने भारतीयों को इस काम के लिए दिया एक करोड़ से ज्‍यादा का दान

presstv

Leave a Comment