MP के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:रवानगी की ओर बढ़ रहा मानसून मालवा-निमाड़ को खूब भिगोएगा - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
download
मध्य प्रदेश राज्य विशेष

MP के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:रवानगी की ओर बढ़ रहा मानसून मालवा-निमाड़ को खूब भिगोएगा

भोपाल

मध्यप्रदेश से रवानगी की ओर बढ़ रहा मानसून मालवा-निमाड़ को भिगोएगा। पिछले 24 घंटे में धार में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन धार, विदिशा, झाबुआ, आलीराजपुर और बालाघाट में भी हल्की बारिश की संभावना है।

3 अक्टूबर के बाद एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है। 20 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर है। लोकल एक्टिविटी से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

48 घंटे में यहां बूंदाबांदी की संभावना

धार, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, हरदा और नर्मदापुरम और झाबुआ।

3 अक्टूबर को यहां पर यलो अलर्ट

बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के इलाकों में ज्यादा असर दिखेगा। उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरोली, छतरपुर, सागर, पन्ना, निवाड़ी और दमोह में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

यहां 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी

मध्यप्रदेश में इस सीजन में कई इलाकों में 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इनमें भोपाल (70 इंच), राजगढ़ (69 इंच), गुना (65 इंच), रायसेन (64 इंच), छिंदवाड़ा (63 इंच),​​​​​​ ​सीहोर (62 इंच), सिवनी (57 इंच), अगर मालवा (56 इंच), बालाघाट (56 इंच), ​​ हरदा (56 इंच), ​​​​​मंडला (54 इंच), देवास (54 इंच), सागर ( 52 इंच), नरसिंहपुर (51 इंच), शजापुर (51 इंच), जबलपुर (50 इंच), अशोक नगर ( 49 इंच), अनूपपुर (48 इंच), बुरहानपुर (45 इंच), नीमच (44 इंच), विदिशा (43 इंच), निवाड़ी (42 इंच), पन्ना (इंच 42), उमिरया (42 इंच), इंदौन (42 इंच), खंडवा (41 इंच), मंदसौर (41 इंच), दमोह (41 इंच), ​​​​​​​ श्योंपुरकलां (41 इंच) से ज्यादा बारिश हुई

मध्यप्रदेश में अब तक करीब 48 इंच बारिश हो चुकी

मध्यप्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 48 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य 38 इंच से 23% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम में 71.48 इंच, भोपाल में 70 और राजगढ़ में 69 इंच हुई। प्रदेश के 32 जिलों में 40 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

1 जून से अब तक बारिश (आंकड़े इंच में)

जिला बारिश हुई बारिश होनी थी बारिश % में
अनूपपुर 47.36 38.78 122
बालाघाट 58.94 48.19 122
छतरपुर 35.08 36.77 95
छिंदवाड़ा 61.93 38.90 159
दमोह 40.16 42.48 95
डिंडोरी 43.35 46.02 94
जबलपुर 45.20 44.06 103
कटनी 35.08 36.50 96
मंडला 54.37 46.65 117
नरसिंहपुर 49.76 41.14 121
निवाड़ी 41.34 30.43 136
पन्ना 41.06 42.52 97
रीवा 29.09 38.50 76
सागर 51.14 41.69 123
सतना 31.61 37.01 85
सिवनी 56.38 39.61 142
शहडोल 38.39 38.58 99
सीधी 31.65 40.71 78
सिंगरौली 30.75 34.17 90
टीकमगढ़ 33.62 35.59 94
उमरिया 41.46 41.93 99
आगर मालवा 54.80 35.24 156
अलीराजपुर 23.98 35.24 68
अशोकनगर 47.64 33.46 142
बड़वानी 29.17 25.83 113
बैतूल 62.56 40.51 154
भिंड 29.25 23.98 122
भोपाल 70.00 37.32 185
बुरहानपुर 44.41 28.66 155
दतिया 25.31 29.09 87
देवास 52.83 35.20 150
धार 29.53 31.69 93
गुना 64.06 36.69 175
ग्वालियर 27.76 28.23 98
हरदा 54.96 42.01 131
इंदौर 40.94 33.74 121
झाबुआ 28.03 34.33 82
खंडवा 40.24 30.59 132
खरगोन 31.02 27.76 112
मंदसौर 40.12 32.28 124
मुरैना 26.38 25.24 105
नर्मदापुरम 70.48 49.13 143
नीमच 43.50 30.31 144
रायसेन 62.52 42.36 148
राजगढ़ 67.99 34.92 195
रतलाम 45.43 35.59 128
सीहोर 60.75 41.73 146
शाजापुर 50.63 35.31 143
श्योपुरकलां 40.47 26.14 155
शिवपुरी 39.17 30.83 127
उज्जैन 42.48 34.53 123
विदिशा 60.51 40.00 151

Related posts

अधिकारी टॉर्चर करते हैं….:नालंदा में CMS कर्मचारी ने अफसरों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप; बोला- बस इंसाफ दिला देना

Admin

ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से मौत आपराधिक कृत्य, नरसंहार से कम नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

presstv

वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ के वनों में हुए घोटाले की शिकायत, जांच नहीं होने पर सीधा हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने की तैयारी

Admin

मानव स्वतंत्रता सर्वोपरि है… जेल नहीं, ज़मानत नियम है: कलकत्ता हाईकोर्ट

Admin

MDS की ऑफलाइन परीक्षा पर हाईकोर्ट की रोक:आयुष यूनिवर्सिटी ने 3 मई से मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया था, छात्रों ने लगाई थी कोर्ट में याचिका

presstv

पीएम केयर फंड के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्‍लांट

presstv

Leave a Comment