जवानों के ट्रेनिंग सेंटर में भालू, तेंदुआ, लकड़बग्घा VIDEO:जंगल वॉरफेयर कॉलेज में खूंखार जानवर पहुंच रहे, दहशत में ट्रेनी जवान - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
bhind-milk-unsub00005405still001_1662217002
कांकेर जिला (उत्तर बस्तर) छत्तीसगढ़ विशेष सुकमा जिला

जवानों के ट्रेनिंग सेंटर में भालू, तेंदुआ, लकड़बग्घा VIDEO:जंगल वॉरफेयर कॉलेज में खूंखार जानवर पहुंच रहे, दहशत में ट्रेनी जवान

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित जंगल वॉरफेयर कॉलेज में इन दिनों जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। जंगल के बीच स्थित इस ट्रेनिंग सेंटर में भालू, तेंदुआ और लकड़बग्घा की जबरदस्त दहशत है। बताया जा रहा है कि, ये सभी खूंखार जानवर कैंपस के अंदर घुस रहे हैं। जवानों ने जानवरों के फोटो-वीडियो भी अपने कैमरे में कैद किए हैं।

लकड़बग्घा की भी तस्वीर ली गई है।
लकड़बग्घा की भी तस्वीर ली गई है।

दरअसल, साल 2005 में इस ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत हुई थी। इस ट्रेनिंग सेंटर में जवानों को नक्सल ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। यह जंगल वॉरफेयर कांकेर के घने पहाड़ी-जंगल वाले इलाके में स्थित है। यहां गुरिल्ला कमांडोज की दी जाने वाली ट्रेनिंग सबसे मुश्किल ट्रेनिंग मानी जाती है। इस कैंपस में प्रशिक्षण ले रहे जवानों के सिर पर जंगली जानवरों के आतंक का खतरा मंडरा रहा है। एक दिन पहले दिनदहाड़े यहां कुछ भालू और लकड़बग्घा घुस गए थे। जिन्होंने सामान को भी नुकसान पहुंचाया था।

कुछ दिन पहले तेंदुए को भी देखा गया था।
कुछ दिन पहले तेंदुए को भी देखा गया था।

कांकेर जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। जंगल से निकल कर रिहायशी इलाकों में लगातार भालू और तेंदुए घुस रहे हैं। कई लोगों को अपना शिकार भी बना चुके हैं। कुछ दिन पहले ही भलुओं ने एक 9 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया था। बच्चे की आंख और चेहरा नोंच खाए थे। तेंदुए ने भी कई ग्रामीणों का शिकार किया है। ऐसे में कांकेर जिले के रहवासियों को हमेशा जंगली जानवरों का डर सताता रहता है।

Related posts

दिल्ली हाईकोर्ट से कार्रवाई की मांग:बंगाल चुनाव में प्रचार करने वाले स्टार कैंपेनर्स को किया जाए क्वारैंटाइन, भीड़ जुटाने वाले आयोजकों और पार्टियों पर लगे जुर्माना

presstv

गुजरात का क़र्ज़ बढ़कर 3.40 लाख करोड़ रुपये हुआ; विपक्ष, अर्थशास्त्रियों ने चिंता जताई

Admin

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों से भी बात करेगी भाजपा, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को सौंपा गया जिम्मा

Admin

पीएचडी के छात्र एक ही समय पर दो डिग्री नहीं कर सकते: यूजीसी

Admin

बर्दाश्त नहीं करेगा देश, अंकिता को जिंदा जलाए जाने पर बोले अरविंद केजरीवाल

Admin

कोरिया-सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने 4 करोड़ 11 लाख के लागत की विकास कार्यों की सौगात

presstv

Leave a Comment