जानिए, 5G से आपकी दुनिया कैसे बदलेगी - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
5g (1)
जीवन शैली तकनीक देश दुनिया रोजगार वर्ल्ड न्यूज विशेष व्यापार

जानिए, 5G से आपकी दुनिया कैसे बदलेगी

सुबह आपके उठने के समय पर बिना सेट किए ही अलार्म खुद बजता है। नहाने के समय पर गीजर खुद ऑन होता है और आपके मनमुताबिक पानी गर्म कर देता है। फ्रिज आपको बताता है कि दूध खत्म हो रहा है और कमरे में आते ही लाइट, पंखा-एसी खुद ऑन हो जाते हैं। ऑफिस या स्कूल जाने के बजाय घर पर ही आप मेटावर्स पर लॉग-इन करते हैं।

आपका मेटावर्स का वर्चुअल अवतार वर्चुअल दफ्तर या स्कूल में मीटिंग्स और क्लास अटेंड करता है। घर से बाहर निकलना भी हो तो गूगल मैप्स आपको रियल टाइम नेविगेशन बताता है। यानी आपके आगे कौन सी गाड़ी चल रही है…आपको अपनी कार या बाइक किधर मोड़नी चाहिए, ये भी बताता है। इस असंभव सी लगने वाली दुनिया को भी 5G सच कर सकता है।

आज भारत में लॉन्च हो रहा 5G नेटवर्क इंटरनेट की रफ्तार को इतने गुना बढ़ा सकता है कि आज हम रोजमर्रा की जिंदगी में जो भी काम करते हैं, उसमें 80% काम और आसान हो जाएंगे। वीडियो, मूवी और गेमिंग की स्पीड बढ़ाना, रोबोटिक सर्जरी को 100% एक्युरेट बनाना या एक्सपर्ट्स को वर्चुअली कनेक्ट करना तो 5G के कुछ ही फायदे हैं। इंटरनेट की यह रफ्तार आपकी जिंदगी को बदल सकती है।

क्या 5G आने से फोन पर कॉलिंग की क्वालिटी बेहतर होगी?

  • 5G से कॉलिंग की क्वालिटी में कोई अंतर नहीं आएगा। हां, यह जरूर है कि 5G सर्विस का विस्तार करने के लिए कंपनियां इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाएंगी। इससे टावर कवरेज बेहतर हो सकता है। जिन इलाकों में आमतौर पर कॉल ड्रॉप जैसी समस्याएं आती हैं, वहां यह स्थिति सुधर सकती है।

इंटरनेट का इस्तेमाल बेहतर हो जाएगा?

  • निश्चित रूप से। 5G का का उद्देश्य ही इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना है। अभी करीब 70 देशों में पूरी तरह या आंशिक रूप से 5G सर्विस मिल रही है। इसमें सबसे तेज स्पीड दक्षिण कोरिया में दर्ज की गई है जो करीब 1 जीबी प्रति सेकेंड (GBPS) की है।
  • भारत में 4G इंफ्रास्ट्रक्चर के सपोर्ट पर भी 5G सर्विस मिले तो इंटरनेट स्पीड कई गुना बढ़ना तय है। अभी भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 14 एमबी प्रति सेकेंड है।

इंटरनेट से जुड़ी हर वो चीज जो आप इस्तेमाल कर रहे हैं…बेहतर हो जाएगी

वीडियो कॉल: लेटेंसी कम होगी, स्पीड बढ़ेगी
यानी अभी वीडियो कॉल पर जिस तरह से बीच-बीच में वीडियो अटक जाता है या गायब हो जाता है, वह लेटेंसी कम होने की वजह से नहीं होगा। साथ ही वीडियो कॉल जल्दी कनेक्ट होगी। यदि फोन के कैमरा की क्वालिटी अच्छी है तो वीडियो कॉल भी HD मूवी जैसा दिखेगा।

मूवी डाउनलोड या स्ट्रीमिंग: फास्ट डाउनलोड…बिना बफरिंग के स्ट्रीमिंग होगी
यदि दक्षिण कोरिया की 1 GBPS की टॉप स्पीड की आधी यानी 500 MBPS की स्पीड भी भारत में मिलती है तो 2 जीबी की एक मूवी 4 सेकेंड में डाउनलोड होगी। यही नहीं, यदि कोई मूवी ऑनलाइन स्ट्रीम करते हैं तो बिना बफरिंग के स्मूद स्ट्रीमिंग होगी।

मोबाइल गेमिंग: गेमर्स के लिए 5G वरदान जैसा…बिना अटके चलेंगे गेम
5G में नेटवर्क लेटेंसी बहुत कम हो जाएगी। यानी इंटरनेट स्पीड आपको लगातार मिलेगी, कोई बाधा नहीं आएगी। मोबाइल गेमिंग की दुनिया में लेटेंसी ज्यादा होने का मतलब है फ्री-फायर जैसे एक्शन गेम्स का रुक-रुक कर चलना। 5G के साथ यह बिल्कुल नहीं होगा।

सोशल मीडिया: स्पीड बढ़ेगी…जल्दी अपलोड होंगे रील्स और वीडियो
5G इंटरनेट की स्पीड बढ़ाएगा तो इसका सीधा असर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर होगा। आपकी रील्स या वीडियो अपलोड होने में कम समय लगेगा। दुनिया में 5G की अधिकतम अपलोड स्पीड भी 400 एमबीपीएस से ज्यादा दर्ज की गई है। यही नहीं, व्हाट्सऐप या टेलीग्राम पर कोई वीडियो या फोटो भेजना भी ज्यादा आसान होगा।

ऑनलाइन शॉपिंग: तेज नेटवर्क फ्लैश सेल में पिछड़ने नहीं देगा
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर हम स्पीड को उतना महत्व नहीं देते। मगर सोचिए किसी फ्लैश सेल के समय अगर ऑर्डर करते समय आपका इंटरनेट ही अटक जाए तो? 5G के साथ यह नहीं होगा। बिना रुकावट के मिलने वाली इंटरनेट स्पीड ऑनलाइन शॉपिंग का एक्सपीरिएंस और अच्छा बनाएगी।

PM ने दिल्ली से यूरोप की कार ड्राइव की, 5G तकनीक से किया रिमोट टेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5G मोबाइल सर्विसेस की शुरुआत की। इस दौरान PM ने नई दिल्ली में बैठकर यूरोप में मौजूद एक कार का रिमोट टेस्ट किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि PM मोदी अपने सामने लगे स्टीयरिंग से कार को कंट्रोल कर रहे हैं। सामने लगे स्क्रीन पर कार के व्हील्स का मूवमेंट दिखाई देता है।

Related posts

रायपुर: फोल्डस्कोप पर हुई कार्यशाला : वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों के साथ साझा किए विज्ञान के व्यावहारिक अनुभव

Admin

हरियाणा: बॉन्ड नीति का विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों को पुलिस ने जबरन धरने से उठा गिरफ़्तार किया

presstv

सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब तक 4 गिरफ्तार:पीए सुधीर, दोस्त सुखविंदर को 10 दिन की पुलिस कस्टडी; बाथरूम से ड्रग्स बरामद

Admin

“सलमान खान ड्रग्स लेते हैं, आमिर…”- बोले योग गुरु रामदेव

presstv

फ्लोरिडा में इयान तूफान से तबाही, 2 की मौत:250KMPH की रफ्तार से चली हवाएं, सड़कों पर शार्क नजर आई

Admin

चिली में कपड़ों का पहाड़:सालाना 39 हजार टन कूड़े का ढेर कपड़ों का कचरा, कूड़े के ढेर में जरूरत के कपड़े ढूंढ रहे लोग

Admin

Leave a Comment