बिहार: मौसम का बिगड़ा मिजाज,16 जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी, दिवाली से पहले आ जाएगी ठंड - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
pjimage-2022-01-20T115730.480
बिहार राज्य विशेष

बिहार: मौसम का बिगड़ा मिजाज,16 जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी, दिवाली से पहले आ जाएगी ठंड

बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज (Bihar Weather Report) लगातार बिगड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि दिवाली और छठ पूजा से पहले ही राज्य के तमाम हिस्सों में सर्दी का मौसम दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले 3 दिनों में बिहार में भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली का खतरा भी मंडरा रहा है। यही वजह है कि मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे तक राज्य के तमाम 16 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alter In Bihar) और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट (Thunderstorm Alert In Bihar) जारी किया गया है।

बिहार के इन 16 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा 7 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसे लेकर विभाग ने कुल 16 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में रोहतास, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय, सिवान, बक्सर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सुपौल, जमुई, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में अलर्ट जारी किया है।

समय से पहले दस्तक दे सकती है सर्दी

मौसम विभाग ने पोस्ट मानसून में 14 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे टेंपरेचर में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि टेंपरेचर में गिरावट के साथ ही सर्दी का मौसम समय से पहले राज्य के तमाम हिस्सों में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक राज्य भर में अभी भी बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में गिरावट के साथ अभी से ही ठंडी महसूस होने लगी है।

वहीं आने वाले 3 दिनों में भी मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अक्टूबर महीने के अंत तक तापमान में होने वाली गिरावट और बिहार के कई हिस्सों में इसी महीने से हल्की हल्की धुंध छाने की संभावना जताई जा रही है।

इन कारणों से बदला मौसम का मिजाज

बता दे बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में मध्य पश्चिमी क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र में दो साइकिलिंग सर्किल का असर दिखाई दे रहा है। दोनों साइकिलिंग सर्किल के आपस में मिलने की वजह से बिहार के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। सर्किल के प्रभाव से राज्य भर में पिछले 3 दिनों तक मानसून सक्रिय रह सकता है।

इस दौरान लगातार 24 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बात तापमान की करें तो बता दें कि आज राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Related posts

उत्तर प्रदेश: विधि छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न मामले में स्‍वामी चिन्‍मयानंद बरी

presstv

यूपी: रेलवे स्‍टेशन से चोरी किया बच्‍चा भाजपा की पार्षद के घर में मिला, पति समेत गिरफ़्तार

Admin

आईडीबीआई बैंक में 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

Admin

टीचर का टार्चर:स्कूल प्रांगण में छात्रों को लाइन में लगाकर शिक्षक ने पीटा; थाने पहुंचने के बाद मामले में हो गया समझौता

presstv

गुजरात ब्रिज हादसे में पहला एक्शन:ओरेवा कंपनी का मैनेजर, रिपेयरिंग करने वाले कॉन्ट्रैक्टर समेत 9 अरेस्ट

presstv

दिल्ली सरकार का केन्द्र पर हमला:सीएम ने कहा -केंद्र हमें ऑक्सीजन दे हम 24 घंटे में कर देंगे नौ हजार अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड का निर्माण

presstv

Leave a Comment