- पुलिस मौके पर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से 7वीं के छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। रास्ते पर जाम लगाया। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि 11 साल का प्रिंस ग्राम बंबावड़ के कैप्टन सांवलिया पब्लिक स्कूल में 7वीं में पढ़ता था। शुक्रवार को प्रिंस स्कूल में पढ़ने गया था।
इसी दौरान टीचर ने फेल होने पर उसे डंडे से पीटा। इसके कुछ ही देर बाद प्रिंस की हालत बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगी। टीचर ने मामले की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे। परिजन और टीचर प्रिंस को दादरी में प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर छात्र को नोएडा रेफर कर दिया गया।
नोएडा में डॉक्टरों ने छात्र को भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने छात्र को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार देर रात इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गई।
परिजनों ने टीचर लगाया हत्या का आरोप
प्रिंस के आक्रोशित परिजनों ने रविवार को आरोपी टीचर पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। उन्होंने टीचर की गिरफ्तारी की मांग की। हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
टेस्ट में कुछ बच्चे हुए थे फेल
पुलिस का कहना है कि टेस्ट में कुछ बच्चे फेल हो गए थे। इस पर टीचर ने बच्चों को दो-दो छड़ी मारी थी। एक बच्चे की हालत खराब हो गई। यह छात्र पहले से बीमार भी था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।