प्रयागराज के युवक ने गोरखपुर में किया सुसाइड:नोट में लिखा- लोन वालों ने परेशान कर दिया है - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
pjimage-2022-01-20T115730.480
Other उतर प्रदेश जीवन शैली देश दुनिया धर्म भ्रष्टाचार राजनीति राज्य रोजगार वर्ल्ड न्यूज विशेष व्यापार शिक्षा

प्रयागराज के युवक ने गोरखपुर में किया सुसाइड:नोट में लिखा- लोन वालों ने परेशान कर दिया है

गोरखपुर

गोरखपुर में रविवार को युवक ने कैलाश होटल के कमरे में सुसाइड कर लिया। उसका शव होटल के कमरे में लटकता मिला। युवक लोन और कर्ज से परेशान था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने होटल के कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने लोन और कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिख रखी थी। घटना गोरखनाथ इलाके के धर्मशाला बाजार की है। SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिससे यह साफ है कि युवक किसी बैंक से लोन ले रखा था और वह कर्ज में डूबा था। जिसकी वजह से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली।

1 महीने से होटल कैशाल में रह रहा था आशीष

यह फोटो कैलाश होटल की है। इसी होटल में मृतक आशीष एक महीने से किराय पर रहता था।
यह फोटो कैलाश होटल की है। इसी होटल में मृतक आशीष एक महीने से किराय पर रहता था।

प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के लेबर कॉलोनी निवासी उमानंद मिश्रा का बेटा आशीष (38) एक हर्बल कंपनी में एसीएम के पद पर तैनात था। वह 8 सितंबर से ही धर्मशाला बाजार स्थित होटल कैलाश इन के कमरा नंबर 381 में ठहरा हुआ था। आशीष बीते तीन सालों से हर्बल कंपनी में काम करता था। वह गोरखपुर एरिया देखता था।

परिजनों ने बताया कि बेटा आशीष बैंक से 12 लाख रुपए का लोन लिया था। दो साल से वह लोन का किस्त चुका रहा था। हालांकि कुछ दिनों से आशीष का काम अच्छा नहीं चल रहा था। बैंक ने आशीष को लेकर नोटिस जारी कर दी थी। इसको लेकर पूरा परिवार परेशान था। पूरे परिवार में आशीष ही नौकरी करता था। छोटा भाई अभी पढ़ाई करता है। मृतक आशीष के परिवार में पिता और छोटा भाई आदित्य, पत्नी, और उसका 6 साल का बेटा है।

रविवार को पूरे दिन आशीष कमरे पर ही था। पूरे दिन सर्विस कॉल नहीं आने पर होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। वह शाम को कमरे के सामने पहुंच कर गेट खुलवाने की कोशिश करने लगे। गेट नहीं खुलने पर उन्होंने गोरखनाथ पुलिस को सूचना दी। धर्मशाल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया तो आशीष गमछा के सहारे पंखा से फंदा लगाकर लटका हुआ था। पुलिस शव को नीचे उतारवा कर कमरे की तलाशी ली तो उसको दो पेज का सुसाइड नोट मिला।

यह फोटो होटल के कमरे में जांच करती पुलिस की है।
यह फोटो होटल के कमरे में जांच करती पुलिस की है।

अब आइए, जानते हैं, आशीष ने सुसाइड नोट में क्या लिखा…

“पिता जी…मुझे माफ कर दीजिएगा। मैंने आपको बहुत तकलीफ दी है। मेरी वजह से आप खुश नहीं रह पाते। मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया। आप सब लोगों को मेरी वजह से बहुत तकलीफ उठानी पड़ रही है। मैंने सबकी लाइफ बर्बाद कर दी।”

“मैं न अच्छा बेटा बन पाया और न अच्छा पति और न अच्छा पिता। मैं बहुत शर्मिंदा हूं। अपने उपर मैंने ओम की जिंदगी खराब कर दी। मैं क्या मुंह दिखाउं उसको। लाडली मैंने सब अच्छा करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पा रहा। मुझे माफ कर देना, मैंने तुम्हारी लाइफ खराब कर दी।”

“मैं सब अच्छा करने की कोशिश में सब खराब कर दिया। अपने साथ पूरी फैमली को भी बरबाद कर दिया। क्या मुंह दिखाउं सबको। मैं हमेशा सबके साथ खड़ा रहा, सब बुरे वक्त पे, लेकिन आज मेरे साथ कोई नहीं है, जो मेरा साथ दे। सबने बस अपना मतलब निकाला और मैं पागलों की तरह सब पे आंख बंद करके भरोसा करता रहा। कोई किसी का नहीं है, सब अपने मतलब के हैं। बस घर वाले ही समय पर साथ देते हैं। “

“मुझे नहीं पता मेरे जाने के बाद मेरी फैमली का क्या होगा। लेकिन सब लोग मुझे माफ कर दें। मैं बहुत मजबूर और अकेला हो गया हूं। लोन वालों ने इतना परेशान कर दिया है, मुझे और मेरे घर वालों को, अब मैं सह नहीं पाउंगा। अब तो यह लोग मेरे घर वालों को चैन से जीने देंगे।”

सॉरी पापा जी…
आई लव यू

यह फोटो गोरखनाथ थाने की है। पुलिस होटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह फोटो गोरखनाथ थाने की है। पुलिस होटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिससे यह साफ है कि युवक किसी बैंक से लोन ले रखा था और वह कर्ज में डूबा था। जिसकी वजह से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार के लोग पहुंच रहे हैं।

Related posts

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तैयारियों के संबंध में दी

presstv

MP में कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत:इंदौर समेत 24 जिलों में ICU बेड फुल; 7 शहरों में 3 मई तक लॉकडाउन, इंदौर-ग्वालियर पर फैसला आज

presstv

कोविड-19: पहली बार संक्रमण के नए मामलों की संख्या 3.5 लाख के पार, सर्वाधिक 2,812 लोगों की मौत

presstv

छत्तीसगढ़ :राज्य में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4617 केस मिले, दुर्ग में ये आंकड़ा 996 पहुंचने के बाद 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

presstv

बीजेपी महिला मोर्चा का विरोध-प्रदर्शन:डोंगरगढ़ विधायक का निवास घेरने की कोशिश; पुलिस के साथ जमकर झूमाझटकी

presstv

महाराष्ट्र कोरोना LIVE:लॉकडाउन के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में आई भारी कमी, मुंबई में लगातार कम हो रही मरीजों की संख्या पर उठे सवाल

presstv

Leave a Comment