बीते चार सालों में 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों की बस हादसों में मौत, अकेले यूपी में क़रीब 5,000 - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
pjimage-2022-01-20T115730.480
Other जीवन शैली तकनीक देश दुनिया राजनीति राज्य विशेष

बीते चार सालों में 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों की बस हादसों में मौत, अकेले यूपी में क़रीब 5,000

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि 2018 से 2021 तक सड़क हादसों में हुईं कुल मौतों में बस यात्रियों की मौत का प्रतिशत क़रीब 3-4 फीसदी रहा है.

बीते हफ्ते नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हुई एक बस. इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हुई थी. (फोटो)

नई दिल्ली: वर्ष 2018 से 2021 तक पिछले चार सालों में देश भर में कुल 22,442 लोगों ने बस हादसों में अपनी जान गंवाई है, इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले उत्तर प्रदेश में ही करीब 5,000 लोगों ने जान गंवाई है, जो कुल मौतों का लगभग पांचवा हिस्सा है.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट दिखाती है कि 2020 तक मृतकों और घायलों की संख्या में कमी देखी गई, लेकिन पिछले साल मौतों की संख्या बढ़ गई.

2015-17 के दौरान, बस हादसों में होने वाली मौतों का वार्षिक औसत करीब 11,000 था.

हालांकि, सड़क दुर्घटनाओं में हुईं कुल मौतों में बस यात्रियों की मौतों का प्रतिशत करीब 3-4 फीसदी रहा है.

खबर के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों में 60 यात्री मारे गए हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि इन दुर्घटनाओं के पीछे ड्राइवर का व्यवहार और सड़कों का डिजाइन मुख्य वजह हैं.

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ रोहित बलुजा का कहना है, ‘चयनित जांच और पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने से इस बड़ी बीमारी का केवल लाक्षणिक इलाज होगा.’

Related posts

मारकर दफनाने की खबर, पता लगाने JCB से खुदाई:5 साल पहले लापता हुई लड़की से जुड़ा है मामला, हो सकता है बड़ा खुलासा

Admin

उत्तर प्रदेश: दुर्गा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, उलेमाओं का एकतरफ़ा कार्रवाई का आरोप

presstv

रायगढ़ के पत्रकार नितिन सिन्हा के घर घुस कर बदमाशों ने धमकी दी।

presstv

उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य, हर किसान परिवार को मिले कम से कम एक रोजगार

Admin

विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से सड़क निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति

presstv

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए दर्जनों घर ज़मीन पर नदारद

presstv

Leave a Comment