मां ने बाइक-मोबाइल नहीं दिलाया तो लगाई फांसी - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
pjimage-2022-01-20T115730.480
DILLI/NCR Other उतर प्रदेश जीवन शैली राज्य विशेष स्वस्थ्य

मां ने बाइक-मोबाइल नहीं दिलाया तो लगाई फांसी

आत्महत्या करने की वजह भी चौंकाने वाली निकली। वो मां से बुलेट मोटरसाइकिल और नया मोबाइल मांग रहा था। मां के मना करने पर उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। एक साल पहले साइकिल न दिलाने पर भी उसने नींद की गोलियां खा ली थीं।

11वीं के बाद नहीं की पढ़ाई
इंदिरापुरम थाने के इंस्पेक्टर देवपाल सिंह के अनुसार, ये घटनाक्रम शिप्रा सनसिटी फेज वन का है। सुषमा अपने दो बेटों पीयूष और पारस के साथ फ्लैट में रहती हैं। पीयूष नोएडा सेक्टर-60 की निजी कंपनी में जॉब करता है। जबकि पारस ने एक पैर में लकवा होने की वजह से 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। सुषमा का अपने पति से तलाक हो चुका है, इसलिए वे दो बेटों के साथ अलग रह रही हैं।

खिड़की से देखा तो बेटा फांसी पर लटका मिला
सोमवार रात करीब आठ बजे पारस अपने कमरे में था। मां सुषमा ने आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो बेटा पारस फांसी पर लटका था। सूचना पर इंदिरापुरम थाने से पुलिस पहुंची। दरवाजा तोड़कर पारस को नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक की मां से पूछताछ की। मां ने बताया कि पारस अक्सर बुलेट मोटरसाइकिल और नए मोबाइल की डिमांड करता था और हर बार वे इसके लिए मना कर देती थीं। संभवत: इसी बात से क्षुब्ध होकर पारस ने ये आत्मघाती कदम उठाया है। पारस तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई ने छह साल पहले आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद दो भाई रह गए। अब पारस ने भी जान दे दी। पति से विवाद और दो बेटों को खोने के बाद मां सुषमा बुरी तरह टूट गई हैं।

Related posts

ज्ञानवापी सर्वे पूरा: कुएं में जहां शिवलिंग मिला वो जगह होगी सील, हिंदू पक्ष के सोहन लाल बोले- अब मलबे के नीचे जांच की मांग, फोटोग्राफर ने किए कई खुलासे

Admin

तोमर-सिंधिया में सियासी घमासान तेज!:ग्वालियर की मीटिंग में दोनों CM के साथ थे; अफसरों को अलग-अलग निर्देश दिए, सोशल मीडिया पर पोस्ट की, लेकिन एक-दूसरे का नाम लेने से परहेज

presstv

सागर-भोपाल में सीरियल किलर ने उजाड़े 4 परिवार, घर में अब खाने के लाले

Admin

ऑक्सीजन पर केंद्र को 20 घंटे की मोहलत:SC ने केंद्र से कहा- दिल्ली को ऑक्सीजन देने का प्लान कल सुबह 10.30 बजे तक बताएं; HC के अवमानना नोटिस पर स्टे

presstv

कांग्रेस नेताओं ने 48 घंटे में तैयार कराए तीन ‘हॉस्पिटल’, कोरोना मरीजों को मिले बेड

presstv

छत्तीसगढ़: राज्यपाल पर आरक्षण विधेयकों को रोकने का आरोप, सीएम ने उन्हें ‘अहंकारी’ बताया

Admin

Leave a Comment