भारत में Apple iPhone दिसंबर तक देंगे 5G नेटवर्क की सुविधाएं, चल रहा टेस्टिंग का दौर - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
FRqbwktaAAUykPm
जीवन शैली तकनीक देश दुनिया राजनीति राज्य रोजगार विशेष

भारत में Apple iPhone दिसंबर तक देंगे 5G नेटवर्क की सुविधाएं, चल रहा टेस्टिंग का दौर

एपल (Apple) हाल ही में लॉन्च हुए मॉडल्स में सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर रहा है. इनमें  iPhone 14, 13, 12 और  iPhone SE,शामिल है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि यह मोबाइल फिलहाल  5G नेटवर्क  को सपोर्ट नहीं करते हैं.

एपल (Apple) भारत में जल्द ही 5G सेवाएं शुरू करने वाला है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर को ही देश में 5G सेवाओं की शुरुआत की है. रॉयटर्स के अनुसार, एपल इंक भारत में अपने iPhone मॉडल्स को अपग्रेड करना दिसंबर से चालू करेगा ताकि उन्हें 5G नेटवर्क के अनुकूल बनाया जा सके. भारतीय अधिकारी अब  हाई-स्पीड नेटवर्क पर काम करने लायक मोबाइल बनाने के लिए फोन निर्माताओं पर जोर डाल रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि वो हाल ही में लॉन्च हुए मॉडल्स में सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर रहे हैं. इनमें  iPhone 14, 13, 12 और  iPhone SE,शामिल है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि यह मोबाइल फिलहाल  5G नेटवर्क  को सपोर्ट नहीं करते हैं.

एपल ने एक बयान जारी कर कहा, “हम फिलहाल भारत में अपने पार्टनर्स के साथ भारत में आईफोन में सबसे बेहतर 5G सेवा एक्सपीरिएंस लाने के लिए काम कर रहे हैं. जैसे ही नेटवर्क वेलिडेशन और क्वालिटी परफॉर्मेंस की टेस्टिंग पूरी होगी, इसे पूरा कर लिया जाएगा”

ET Telecom ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया है कि Apple दिसंबर तक iPhone 12 और उससे ऊपर के डिवाइस में 5G सर्विस को अपडेट करने की तैयारी कर रही है. ऐप्पल डिवाइस के लिए नया iOS अपडेट जारी कर सकती है, जिसके जरिए इस सर्विस को एक्टिव किया जाएगा.

Apple कथित तौर पर दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में Airtel की 5G सेवाओं के लिए अपने डिवाइस को टेस्ट कर रही है। क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी कथित तौर पर Jio के नेटवर्क पर 5G रोल आउट के लिए भी टेस्ट कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक ऐप्पल या एयरटेल के अधिकारियों की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.

दूरसंचार विभाग (DoT) और MeitY के अधिकारी बुधवार को देश में बड़े पैमाने पर 5G सर्विस के इस्तेमाल पर चर्चा करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों और स्मार्टफोन कंपनियों से मिलेंगे। बैठक में Apple और Samsung के अधिकारी भी शामिल होंगे. DoT और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय दोनों के सचिव 5G मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Related posts

राष्ट्रपति पद के लिए ये हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार, भाजपा को हो सकती है दिक्कत

Admin

भैंसों के झुंड से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मालिकों के खिलाफ रेलवे ने दर्ज की FIR

Admin

महाराष्ट्र: रिफाइनरी प्रोजेक्ट बना प्राचीन शैल चित्रों के लिए ख़तरा, विशेषज्ञों ने जताया विरोध

Admin

सरकार ने राज्यपाल को दी विदाई:माना रनवे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

Admin

गुजरात: बेटी का आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने का विरोध करने पर बीएसएफ जवान की हत्या

Admin

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा- ऑक्सीजन उपलब्ध कराना राज्य की जिम्मेदारी, समन्वय की केंद्रीय व्यवस्था बनाए; 24 घंटे में मरीज को मिले रिपोर्ट

presstv

Leave a Comment