नशीली टेबलेट रैकेट में दवा कारोबारी गिरफ्तार:मेडिकल स्टोर का मालिक था सप्लायर, पुलिस को रेड में मिली नाइट्रोटेन, लोमोटिल और स्पास्मो - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
3fuft428_ukraine-park_625x300_10_October_22
छत्तीसगढ़ जीवन शैली तकनीक रोजगार विशेष स्वस्थ्य

नशीली टेबलेट रैकेट में दवा कारोबारी गिरफ्तार:मेडिकल स्टोर का मालिक था सप्लायर, पुलिस को रेड में मिली नाइट्रोटेन, लोमोटिल और स्पास्मो

मेडिकल स्टोर का मालिक भी है। ये कारोबारी अपनी दवा की दुकान में नशीली टेबलेट रखता था और इसे तस्करों को बेचा करता था।

रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को खबर मिली कि चुनाभट्टी इलाके में अंडर ब्रिज के नीचे एक शख्स कुछ नशीली टेबलेट की डीलिंग करने पहुंचा है। मुखबिर से मिले इस इनपुट के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची । युवक को दबोच लिया गया, पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक राव बताया। दीपक गुढ़ियारी इलाके का रहने वाला है इसके पास से पुलिस को नाइट्रोटेन, लोमोटिल और स्पास्मो नाम की टेबलेट मिली।

यह टेबलेट दीपक के पास कैसे पहुंची यह पूछे जानेपर दीपक ने बड़ा राज खोला । दीपक ने बताया कि महासमुंद का एक मेडिकल स्टोर मालिक उसे यह टेबलेट देता था । वह इसे बाजार में खपा दिया करता था । मेडिकल स्टोर के मालिक का नाम मनोज बंसल है, दीपक से मिले इनपुट के बाद रायपुर की पुलिस महासमुंद पहुंची।

मनोज बंसल फरार ना हो जाए इसका पूरा ध्यान रखते हुए पुलिस की टीम महासमुंद के पिथौरा गई। मनोज बंसल के बंसल मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। पुलिस को देखकर हड़बड़ाए मनोज को कुछ नहीं सूझा। दवाई के स्टॉक को लेकर वह कई तरह के बहाने करने लगा । मेडिकल स्टोर के अंदरूनी कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को यहां पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिली।

इसके बाद मनोज ने दीपक को टेबलेट दिए जाने की बात कबूली। मेडिकल स्टोर चलाने वाला मनोज मुनाफे की खातिर नशीली टेबलेट दीपक राव जैसे बदमाशों को बेच दिया करता था । पुलिस अब इसका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। फिलहाल दीपक और मनोज गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके पास से 1200 नाइट्रोटेन टेबलेट, 600 लोमोटिल टेबलेट 240 स्पास्मो टेबलेट मिले हैं।

5 दिन में एक करोड़ से ज्यादा का माल बरामद
5 दिन पहले रायपुर की पुलिस ने शहर के अलग-अलग थाना इलाकों से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था । इनके पास से 1. 99 लाख टेबलेट मिली थी। जिनकी कीमत बाजार में 1 करोड़ रुपए है। 12 अक्टूबर को इसी तरह की कार्रवाई में आजाद चौक थाना इलाके में भी 6 लोग गिरफ्तार हुए थे जिनके पास से 12 लाख के अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद किए गए हैं । दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नशे की इन धंधों के खिलाफ पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए थे।

Related posts

अब रिश्तों को लग रहा संक्रमण:​​​​​​​बिलासपुर में 7 माह की बच्ची ने कोरोना से तोड़ा दम, माता-पिता CIMS में छोड़ गए; 3 दिन से मोर्चरी में शव, घर में भी ताला

presstv

जनता के पास 30.88 लाख करोड़ मुद्रा मौजूद, नोटबंदी के बाद से 72 फीसदी अधिक: रिपोर्ट

presstv

पश्चिम बंगाल: शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई पर राहत सामग्री की चोरी के आरोप में केस दर्ज

presstv

“कांग्रेस के नए अध्यक्ष को गांधी परिवार के विचारों को सुनना चाहिए” : पी चिदंबरम

presstv

यूपी: क़ुरान जलाने पर प्रदर्शन, पुलिस ने मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसे मानसिक रोगी बताया

presstv

हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत:पार्टी ने 40 सीटें जीती, भाजपा 25 पर सिमटी; 10 में से 8 मंत्री भी चुनाव हारे

Admin

Leave a Comment