SECL गेवरा कोयला खदान का घेराव:युवक कांग्रेस और पुलिस की झड़प; जर्जर सड़क और भू-विस्थापितों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
3fuft428_ukraine-park_625x300_10_October_22
कोरबा जिला छत्तीसगढ़ तकनीक भ्रष्टाचार राजनीति राज्य रोजगार विशेष व्यापार

SECL गेवरा कोयला खदान का घेराव:युवक कांग्रेस और पुलिस की झड़प; जर्जर सड़क और भू-विस्थापितों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे

कोरबा

कोरबा जिले में मंगलवार को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जर्जर सड़क और भू-विस्थापितों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर खदान बंद करा दिया। खदान बंद कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में युकां कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गेवरा खदान का डिस्पैच बंद करा दिया।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर दीपका-गेवरा कोयला खदान का घेराव किया गया। उन्होंने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने और क्षेत्र की बदहाल सड़क समस्या को लेकर SECL प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवक कांग्रेस ने SECL प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भू-विस्थापित अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

युवक कांग्रेसियों को रोकती पुलिस।
युवक कांग्रेसियों को रोकती पुलिस।

जर्जर सड़क को लेकर भी युवक कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खराब सड़क के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस और युवक कांग्रेसियों के बीच जमकर झड़प हुई। यहां काफी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। कार्यकर्ता मालगाड़ी से कोयला परिवहन को भी रोकने का प्रयास कर रहे हैं। SECL की दीपका-गेवरा परियोजना के कारण लोगों को हो रही समस्याओं के खिलाफ युवक कांग्रेस ने पहले ही आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़।

युवक कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा था कि हरदीबाजार से दीपका जाने वाले मुख्य मार्ग पर बेतरतीब तरीके से भारी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। इसके कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। युवक कांग्रेस ने हरदी बाजार से दीपका मुख्य सड़क मार्ग की जर्जर स्थिति, उड़ती धूल पर प्रबंधन द्वारा पानी के छिड़काव की मांग की। स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग भी युवक कांग्रेसियों ने की। कार्यकर्ताओं ने दीपका-गेवरा की दोनों खदानों को 3 घंटे से ज्यादा समय तक बंद कर दिया।

युवक कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन।
युवक कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसईसीएल के भीतर चलने वाले सेलों को भी बंद करा दिया। फिलहाल गेवरा-दीपका के दोनों महाप्रबंधक मौके पर मौजूद हैं और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से बातचीत चल रही है। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्टिंग वाहनों के लिए अलग से यातायात की व्यवस्था की जाए। वहीं आम आदमी के लिए अलग रास्ता तैयार किया जाए।

Related posts

जम्मू कश्मीर से रिपोर्ट:एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचे ब्रिज के दोनों आर्च जोड़े गए; 2021 के अंत तक बनकर होगा तैयार, भूकंप के तेज झटकों का भी नहीं होगा असर

presstv

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों से भी बात करेगी भाजपा, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को सौंपा गया जिम्मा

Admin

कोराना वालेंटियर और पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका ट्रॉला, वाहन में भूसे के नीचे निकले 67 गाय-बछड़े

presstv

राज्यों में दलों के साथ गठबंधन पर चिंतन शिविर में भी चिंतन नहीं कर पाई कांग्रेस, राहुल गांधी ने कुछ कहा तो पार्टी कुछ और

Admin

कोरिया वनमण्डल में हो रहे घोटाले पर कार्यवाही नहीं? जमकर लूटा जा रहा है जंगल? फर्जी देयक भुगतान से करोणा का घोटाला? छत्तीसगढ़ सरकार में सब हो गए कमीशन खोर तो कार्यवाही और जांच करे तो कौन ?

presstv

हज़रत दानी दातार सरकार रहमतुल्लाह अलैहे के उर्से मुबारक पर चादर पोशी कर देश प्रदेश के अमनो अमान व शांति ख़ुशयाली के लिए मांगी गई दुवा

presstv

Leave a Comment