रेल यात्रियों को रेलवे का तोहफा:यूपी, महाराष्ट्र, रीवा के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन चलेंगी; 8 एक्सप्रेस भी - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
3fuft428_ukraine-park_625x300_10_October_22
छत्तीसगढ़ जीवन शैली तकनीक देश दुनिया भोपाल मध्य प्रदेश राजनीति राज्य रोजगार वर्ल्ड न्यूज विशेष

रेल यात्रियों को रेलवे का तोहफा:यूपी, महाराष्ट्र, रीवा के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन चलेंगी; 8 एक्सप्रेस भी

भोपाल

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। रीवा, यूपी और महाराष्ट्र के लिए 8 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। रीवा के लिए रानी कमलापति से चार ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा गोरखपुर से लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच दो-दो ट्रेन ट्रेन भोपाल होकर जाएंगी। बीना-कटनी मुड़वारा के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से चलेगी।

रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
  • गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दीवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से

स्टॉपेज : सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा और रानी कमलापति स्टेशन पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन : इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी का 1, स्लीपर के 12, जनरल के 4, जनरेटर कार एवं एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर (बुधवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे से
  • गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21. एवं 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3 बजे से

स्टॉपेज : कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन : इसें में फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 6 एसएलआरडी सहित 22 कोच रहेंगे।

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा बीना से कटनी मुड़वारा स्टेशनों के मध्य सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह मेमू स्पेशल ट्रेन मेमू ट्रेन नम्बर 61603/61604 के स्थान पर चलाई जा रही है।

  • गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से सुबह 10.20 बजे से।
  • गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटनी मुड़वारा स्टेशन से शाम 17.50 बजे से।

स्टॉपेज : मालखेड़ी, बघोरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआखेड़ा, ईसरवारा, नरियावली, रतोना, सागर, मकरोनिया, लिढोरा खुर्द, गिरवर, दंगीधार, गनेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, गोलापट्टी, सगोनी, रतनगांव, सलैया, बखलेटा, रीठी, पाटौहा, हरदुआ एवं मझगवां फाटक स्टेशनों पर रुकेगी।

Related posts

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने श्रीनिवास से पूछा- दवाएं, मेडिकल इक्विपमेंट कहां से लाए; कांग्रेस बोली- ये केंद्र का भयावह चेहरा

presstv

महाराष्ट्र के लिए 2 अच्छी खबरें:मुंबई में लगातार कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या, राज्य में 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन मुफ्त लगेगी

presstv

भारत में Apple iPhone दिसंबर तक देंगे 5G नेटवर्क की सुविधाएं, चल रहा टेस्टिंग का दौर

Admin

मौसम साफ:बादल कम होते ही दिन के तापमान में इजाफा, लेकिन हवा चलने से धूप तेज महसूस नहीं हुई

presstv

50 हजार लोगों पर हुई रिसर्च में दावा:हृदय रोगों से बचना है तो हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं, यह बीमारी का खतरा 25 फीसदी तक घटाती हैं

presstv

चिली में कपड़ों का पहाड़:सालाना 39 हजार टन कूड़े का ढेर कपड़ों का कचरा, कूड़े के ढेर में जरूरत के कपड़े ढूंढ रहे लोग

Admin

Leave a Comment