स्टील टिफिन में फोड़ा पटाखा; बहन के पेट में घुसा:सुतली बम: मौत - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Abdul salam
तकनीक देश दुनिया मध्य प्रदेश राज्य विशेष

स्टील टिफिन में फोड़ा पटाखा; बहन के पेट में घुसा:सुतली बम: मौत

साजिद अख्तर-एडीटर इन चीफ

मंदसौर में एक घर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। यहां स्टील के टिफिन में पटाखा रखकर फोड़ने से टिफिन का टुकड़ा फार्मेसी स्टूडेंट के पेट में जा घुसा। जिससे उसकी मौत हो गई।

ये दर्दनाक हादसा मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र कारजु गांव में हुआ। यहां बुधवार को गोवर्धनलाल माली नाम के किसान के घर गोवर्धन पूजा थी। पूजा के बाद बेटी टीना (20) छोटे भाई के साथ पटाखे फोड़ने लगी। भाई स्टील के टिफिन में सुतली बम रखकर फोड़ने लगा। टीना उसका वीडियो बना रही थी। इसी दौरान बम के धमाके के साथ स्टील टिफिन का नुकीला हिस्सा उड़कर टीना के पेट में जा घुसा। टीना वहीं लहूलुहान हो गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंदसौर में हादसे के बाद पुलिस जांच करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने टिफिन को भी देखा, जिससे घटना हुई।
मंदसौर में हादसे के बाद पुलिस जांच करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने टिफिन को भी देखा, जिससे घटना हुई।

फॉर्मेसी कर रही थी टीना

पता चला है कि टीना मंदसौर के प्राइवेट कॉलेज से फॉर्मेसी कर रही थी। पढ़ाई के साथ वह ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी। तीन भाई बहनों में टीना सबसे बड़ी थी। पिता खेती करते हैं।

पटाखे फोड़ते वक्त रखें सावधानियां

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पटाखे फोड़ते वक्त बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। छोटी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कई लोग बोतलों में रखकर रॉकेट भी छोड़ते हैं, तो कुछ बर्तनों में रखकर पटाखे फोड़ते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए।

Related posts

यूपीए सरकार के एक रक्षा सौदे में बिना अनुमति गिरफ़्तारी करने पर अदालत ने ईडी को फटकारा

Admin

अधिकारी टॉर्चर करते हैं….:नालंदा में CMS कर्मचारी ने अफसरों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप; बोला- बस इंसाफ दिला देना

Admin

केजरीवाल के हिंदू विरोधी मंत्री का इस्तीफा:राजेंद्र पाल ने देवी-देवताओं को न मानने की शपथ दिलाई थी, भाजपा ने कहा था- बर्खास्त करो

Admin

झारखंड में सियासी संकट:CM हाउस से विधायकों को लेकर निकली 3 बसें, छत्तीसगढ़ शिफ्ट करने की तैयारी

Admin

हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत:पार्टी ने 40 सीटें जीती, भाजपा 25 पर सिमटी; 10 में से 8 मंत्री भी चुनाव हारे

Admin

छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत, अब तक चार लोगों की जान जा चुकी

Admin

Leave a Comment