घूसखोर डिप्टी SP को योगी ने वापस दरोगा बनाया:रिश्वत लेते वायरल हुआ था VIDEO - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Capture-326
उतर प्रदेश देश दुनिया भ्रष्टाचार राजनीति राज्य रोजगार विशेष व्यापार शिक्षा संपादकीय स्वस्थ्य

घूसखोर डिप्टी SP को योगी ने वापस दरोगा बनाया:रिश्वत लेते वायरल हुआ था VIDEO

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। जालौन जिले की पीटीसी ब्रांच में तैनात डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा का डिमोशन करके सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) बना दिया गया है। पिछले साल शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे झोले में नोटों के बंडल लेते दिखे थे।

वीडियो तब का है जब वे रामपुर में डिप्टी एसपी पद पर तैनात थे। आरोप लगे कि गैंगरेप के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए उन्होंने 5 लाख रुपए रिश्वत ली। जांच में आरोप सही पाए गए। CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके विद्या किशोर शर्मा का डिमोशन करने की जानकारी दी है।

जालौन जिले की पीटीसी ब्रांच में तैनात विद्या किशोर शर्मा पर गैंगरेप मामले को रफा-दफा कराने के लिए पांच लाख की रिश्वत लेने का आरोप था। जांच में यह सही पाया गया।
जालौन जिले की पीटीसी ब्रांच में तैनात विद्या किशोर शर्मा पर गैंगरेप मामले को रफा-दफा कराने के लिए पांच लाख की रिश्वत लेने का आरोप था। जांच में यह सही पाया गया।

पहले पूरा मामला समझ लेते हैं
रामपुर की एक महिला ने 9 सितंबर 2021 को आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक विनोद यादव और तत्कालीन इंस्पेक्टर रामवीर यादव ने उसके साथ गैंगरेप किया। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में रामपुर के डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा का घूस लेते हुए वीडियो सामने आया। जब वीडियो वायरल हुआ तो आरोपी इंस्पेक्टर रामवीर यादव और अस्पताल संचालक विनोद यादव पर FIR दर्ज की गई।

दिसंबर 2021 में सस्पेंड किया गया
वीडियो सामने आने के बाद दिसंबर 2021 में विद्या किशोर शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद उन्हें DGP ऑफिस अटैच कर दिया गया था। शासन के आदेश पर मामले की जांच ASP मुरादाबाद को सौंपी गई। जांच में विद्या किशोर शर्मा पर घूस लेने के आरोप सही पाए गए। इसके बाद उनका डिमोशन किया गया।

CM ऑफिस के ट्विटर हैंडल से कार्रवाई की जानकारी दी गई है।
CM ऑफिस के ट्विटर हैंडल से कार्रवाई की जानकारी दी गई है।

RTI कार्यकर्ता ने की थी शिकायत
रामपुर में दो साल तक तैनाती के दौरान विद्या किशोर शर्मा हमेशा चर्चा में रहे। 5 लाख रुपए घूस लेने के मामले में उन्हें सस्पेंड किया गया था। तब भी मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अब फिर मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मूल पद पर भेज दिया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत RTI कार्यकर्ता दानिश खां ने केंद्रीय सतर्कता आयोग में की थी। मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई थी।

दोबारा डिप्टी एसपी बनने में लग सकते हैं 12 साल
शर्मा ने दरोगा पद से पुलिस फोर्स जॉइन की थी। अभी वे सस्पेंड हैं। अब जब भी उनका सस्पेंशन वापस लिया जाएगा तो दरोगा पद पर उनकी तैनाती होगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शर्मा को वापस दरोगा से डिप्टी एसपी बनने में 10 से 12 साल का वक्त लग सकता है।

यूपी में पहले भी हुआ था डिप्टी एसपी का डिमोशन
यूपी में पुलिस फोर्स में डिमोशन का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले, होटल में महिला कॉन्स्टेबल के साथ रंगरलियां मनाने वाले डिप्टी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया का भी डिमोशन हुआ था। यह मामला 8 जुलाई 2021 का है।

डिप्टी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया और महिला कॉन्स्टेबल की CCTV में कैद हुई तस्वीर।
डिप्टी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया और महिला कॉन्स्टेबल की CCTV में कैद हुई तस्वीर।

कन्नौजिया उन्नाव में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात थे। उन्होंने घर जाने के लिए तीन दिन की छुट्‌टी ली, लेकिन वे अपने घर नहीं पहुंचे। उनकी पत्नी ने एसपी से शिकायत की। कन्नौजिया की लोकेशन निकलवाई तो पता चला कि वे कानपुर में माल रोड के एक होटल में हैं।

पुलिस होटल पहुंची तो वहां डिप्टी SP और महिला कॉन्स्टेबल के नाम पर कमरा बुक था। यहां दोनों रंगरलियां मना रहे थे। इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। बाद में डिप्टी SP का डिमोशन कर इंस्पेक्टर बना दिया गया था।

Related posts

कोरोना कर्फ्यू में डबल मर्डर:बैतूल में रात में बाइक से जा रहे थे मां और बेटे, रॉड से किया हमला, सुबह सड़क पर मिले दोनों के शव

presstv

US House of Representatives passes Trump-backed coronavirus relief package

Admin

आठ साल बीतने के बाद भी गोविंद पानसरे हत्याकांड में अब तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ

Admin

मरवाही वन मण्डल के मरवाही, गौरेला, पेन्ड्रा और खोडरी वनपरिक्षेत्र में जमकर घोटाला, फर्जी देयक भुगतान का मामला, आर0टी0आई0 के जरिये मांगा गया दस्तावेज, और बैंक स्टेटमेन्ट के ट्रांजेक्सन दस्तातेजों की छायाप्रति, एक महीने में जानकारी नहीं देने पर मामला सीधा हाई कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी।

presstv

CG आरक्षण विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट:शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण पर असमंजस

Admin

युवाओं को अलर्ट करने वाली रिसर्च:20 से 30 साल की उम्र में मोटापे से जूझ रहे हैं तो भविष्य में याद्दाश्त घटने से परेशान हो सकते हैं, जानिए ऐसा क्यों

presstv

Leave a Comment