45 हाथियों के झुंड ने गांव को घेरा:वनकर्मियों ने मशाल जलाकर खदेड़ा; ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की चेतावनी - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
cgg_1664957351
कोरबा जिला छत्तीसगढ़ जीवन शैली तकनीक धर्म भ्रष्टाचार राजनीति वर्ल्ड न्यूज विशेष

45 हाथियों के झुंड ने गांव को घेरा:वनकर्मियों ने मशाल जलाकर खदेड़ा; ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की चेतावनी

कोरबा
  • हाथियों के दल ने कटघोरा वनपरिक्षेत्र में डाला डेरा।

कोरबा जिले के कटघोरा वन परिक्षेत्र में बुधवार की रात 45 हाथियों के झुंड ने आमाटिकरा गांव को चारों ओर से घेर लिया। इससे गांववाले दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद तत्काल वनकर्मी गांव में पहुंचे और हाथियों को मशाल जलाकर और व्हिसल बजाकर खदेड़ा।

कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि रात के वक्त 45 हाथियों का झुंड जंगल से सटे गांव आमाटिकरा के बहुत पास आ गया था। हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से हाथियों को एतमा के जंगल की ओर खदेड़ा गया। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार गांव के आसपास मुनादी कराई जा रही है, ताकि कोई ग्रामीण जंगल की ओर ना जाए।

मशाल जलाकर वनकर्मियों ने हाथियों को खदेड़ा।
मशाल जलाकर वनकर्मियों ने हाथियों को खदेड़ा।

कटघोरा वन परिक्षेत्र में 30 से 40 हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को भी हाथियों के झुंड ने बनिया गांव के गौठान में रखे चारे को चट कर दिया था। झुंड में हाथी के 4 बच्चे भी शामिल थे। गांव में हाथियों के घुस जाने की खबर तुरंत गांववालों ने वन विभाग को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वनकर्मियों ने हाथियों को खदेड़ा था।

हाथियों ने कटघोरा वनमंडल में डाला डेरा।
हाथियों ने कटघोरा वनमंडल में डाला डेरा।

दरअसल कटघोरा वनमंडल के बनिया गांव में कुछ दिनों पहले हाथी के बच्चे को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में वन विभाग ने एक नाबालिग समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, तब से 30 से 40 हाथियों का झुंड जंगल से सटे गांव के आसपास ही विचरण कर रहा है। ग्रामीण हाथियों के डर से घर से निकलने में भी डर रहे हैं।

वन विभाग की चेतावनी के अनुसार वे जंगल की ओर भी नहीं जा रहे हैं कि कब हाथी उन पर हमला कर दें और उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि कटघोरा वनमंडल जंगली हाथियों की शरणस्थली बन गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

मध्यामिक विद्यालय पोड़ी का बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, नियम विरुद्ध तरीके से किया जा रहा कार्य

presstv

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत को 60 करोड़ रुपये की मदद करेगा कनाडा

presstv

मरवाही वन मण्डल के मरवाही, गौरेला, पेन्ड्रा और खोडरी वनपरिक्षेत्र में जमकर घोटाला, फर्जी देयक भुगतान का मामला, आर0टी0आई0 के जरिये मांगा गया दस्तावेज, और बैंक स्टेटमेन्ट के ट्रांजेक्सन दस्तातेजों की छायाप्रति, एक महीने में जानकारी नहीं देने पर मामला सीधा हाई कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी।

presstv

IAS समीर विश्नोई और दो कारोबारियों को जेल

presstv

प्रज्ञा ठाकुर के भड़काऊ भाषण के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे कांग्रेस नेता जयराम रमेश

Admin

ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत:टेस्ट में फेल होने पर टीचर ने डंडे से पीटा था, आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम किया

Admin

Leave a Comment