कोटा में घर की रसोई में घुसा तेंदुआ:4 लोगों को पंजा मारकर घायल किया, कमरे में बंद पति-पत्नी चिल्लाते रहे - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Machchhu-river-collapsed-in-Morbi-district-on-Sunday.-PTI-2
Covid-19 Other छत्तीसगढ़ जीवन शैली तकनीक देश दुनिया राजनीति राज्य विशेष स्वस्थ्य

कोटा में घर की रसोई में घुसा तेंदुआ:4 लोगों को पंजा मारकर घायल किया, कमरे में बंद पति-पत्नी चिल्लाते रहे

कोटा

कोटा के एक घर में शनिवार सुबह तेंदुआ घुस गया। वह किचन में जाकर बैठ गया। रसोई में तेंदुए को देख घर में रहने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। वे अपनी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे और तेंदुआ किचन में बैठा गुर्राता रहा।

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज करके तेंदुए को काबू किया। उसे अभेडा बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया। लेकिन, तब तक वह चार लोगों को पंजा मारकर घायल कर चुका था।

घर की रसोई में तेंदुआ करीब तीन घंटे तक बैठा रहा। गैस चूल्हे के पास बैठे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने मुश्किल से काबू में किया।
घर की रसोई में तेंदुआ करीब तीन घंटे तक बैठा रहा। गैस चूल्हे के पास बैठे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने मुश्किल से काबू में किया।

लोगों का शोर सुनकर छत पर चढ़ गया
स्थानीय लोगों ने बताया- सुबह 5 बजे महावीर नगर कॉलोनी के शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के आसपास के इलाके में तेंदुआ देखा गया था। उसने यहां अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों पर हमला किया। लोगों का शोर सुनकर वह एक घर की छत पर चढ़ गया था। यहां से सीढ़ियों के सहारे उतरकर घर के किचन में पहुंचा।

किचन से ही वन विभाग की टीम ने काबू किया
वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो तेंदुआ किचन में ही था। टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया, इसके बाद डंडे में कपड़ा बांधकर उसकी आंखों के पास ले जाकर यह श्योर किया कि वह बेहोश हो गया है। इसके बाद उसे वहां से ले जाया गया।

गिरजा शंकर और ऊषा नंदवाना के घर से तेंदुए को रेस्क्यू किया गया। दोनों कमरे में करीब ढाई घंटे तक कैद रहे।
गिरजा शंकर और ऊषा नंदवाना के घर से तेंदुए को रेस्क्यू किया गया। दोनों कमरे में करीब ढाई घंटे तक कैद रहे।

मैं काम कर रही थी, तभी गुर्राने की आवाज आई
जिस घर में तेंदुआ घुसा था, उसमें रहने वाली ऊषा नंदवाना ने बताया- हम करीब ढाई घंटे तक कमरे में कैद रहे। मैं घर का काम कर रही थी। पति दूसरे कमरे में थे, तभी गुर्राने की आवाज आई। देखा तो वहां तेंदुआ था। वह सीधा किचन में घुस गया। हम पति-पत्नी एक कमरे में गए और दरवाजा बंद लिया। मदद के लिए आवाज लगाई फिर पड़ोसियों और रिश्तेदारों को फोन किया। ऊषा के पति गिरजा शंकर ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे तेंदुआ घुसा था।

घायल रामविलास ने बताया कि उसने मेरे हाथ का पंजा चबा लिया। इसके बाद भी वह लगातार मुझ पर हमले का प्रयास करता रहा।
घायल रामविलास ने बताया कि उसने मेरे हाथ का पंजा चबा लिया। इसके बाद भी वह लगातार मुझ पर हमले का प्रयास करता रहा।

Related posts

विधानसभा आम निर्वाचन के लिये जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न निर्वाचन हेतु कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली प्रेस वार्ता

presstv

तोमर-सिंधिया में सियासी घमासान तेज!:ग्वालियर की मीटिंग में दोनों CM के साथ थे; अफसरों को अलग-अलग निर्देश दिए, सोशल मीडिया पर पोस्ट की, लेकिन एक-दूसरे का नाम लेने से परहेज

presstv

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में 2,161 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआः ईडी

Admin

अंतर्राज्यीय शराब तस्करी पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

presstv

मायावती ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बताया- पैर धोना नाटकबाजी और चुनावी स्वार्थ की राजनीति है

Admin

सरकार ने लोगों से कहा- वक्त आ गया है, जब हम घर के अंदर भी मास्क पहनें और किसी मेहमान को न बुलाएं

presstv

Leave a Comment