- यह फोटो गली में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। दावा किया जा रहा है बुरका पहने हुए दो लोगों ने लता पर एसिड फेंका।
महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला और उसके बच्चे पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। विनोबाभावे नगर में रहने वाली लता को मंगलवार सुबह अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने लता से कहा तुम्हारे पति का अफेयर चल रहा है, मिलने आओ तो पूरी जानकारी दूंगा। इस पर लता अपने ढाई साल के बच्चे के साथ घर से बाहर निकली तो स्कूटी सवार युवकों ने उन पर तेजाब फेंक दिया।
गनीमत यह रही कि हमलावरों का निशाना चूक गया, जिससे लता और उनके बच्चे पर ज्यादा एसिड नहीं गिरा। दोनों के हाथ और पेट पर चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोग महिला पर तेजाब फेंकते दिख रहे हैं।
लता ने बताया- मैं हाउसवाइफ हूं और मेरे पति पुराणिक पेशे से ड्राइवर हैं। हमारा एक ढाई साल का बेटा भी है। मंगलवार सुबह 9 बजे किसी ने फोन कर पति के अफेयर की बात बताई, इससे मैं परेशान हो गई। फोन करने वाले ने मुझे कुंदनलाल गुप्तानगर मिलने को बुलाया और कहा पूरी जानकारी मिलकर ही दूंगा।
हमलावरों ने बुरका पहन रखा था
लता ने बताया कि वह अपने बेटे को गोद में लेकर घर से निकलीं, तो कुछ ही दूरी पर दो लोग स्कूटी पर आए और उन पर एसिड फेंक दिया। हमलावरों ने बुरका पहन रखा था, इसीलिए लता उन्हें देख नहीं सकीं। हमले के बाद दोनों वहां से फरार हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के सूत्रों ने बताया कि लता के पति का किसी के साथ विवाद चल रहा है। रंजिश के चलते ही लता और उनके बेटे पर हमला हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लता या उसके पति का किसके साथ विवाद चल रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि हमला पुराणिक की प्रेमिका ने उसकी पत्नी पर कराया है