अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, लोगों ने किया हंगामा:यहां सड़क बनाने की है योजना, व्यापारी बोला-ये एकतरफा कार्रवाई - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
_1666164771
छत्तीसगढ़ जीवन शैली तकनीक बिलासपुर जिला भ्रष्टाचार राजनीति राज्य विशेष

अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, लोगों ने किया हंगामा:यहां सड़क बनाने की है योजना, व्यापारी बोला-ये एकतरफा कार्रवाई

बिलासपुर
  • रेस्टोरेंट पर नगर निगम ने चलवाया बुलडोजर।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी जमीन पर बने अवैध दुकान तोड़ने पर जमकर हंगामा हो गया। नगर निगम आयुक्त ने खड़े होकर एक दुकान पर बुल्डोजर चलवा दिया। निगम की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आसपास के सभी अवैध कब्जे को खाली कराने की मांग उठने लगी है। हालांकि, नगर निगम आयुक्त ने भरोसा दिलाया है, कि सभी दुकानों और मकानों को खाली कराया जाएगा। पूरा मामला उसलापुर रोड स्थित रेलवे की अधिग्रहित जमीन का है।

मुंगेली – कवर्धा रेलवे लाइन के निर्माण के लिए साल 1932 से 1935 के दौरान शासन की ओर से पुराना बस स्टैंड से उसलापुर और मुंगेली रोड सकरी से पहले तक की जमीन को रेलवे को आबंटित की गई थी। इसमें खसरा नंबर 1552 सहित कई अन्य नंबरों की जमीनें शामिल हैं। रेलवे लाइन का निर्माण नहीं होने के कारण यह जमीन नगर निगम को बंदोबस्त के लिए दे दी गई। लेकिन, नगर निगम इस जमीन को सहेज नहीं पाई और 80 फीट चौड़ी इस जमीन पर नर्मना नगर से लेकर उसलापुर तक कब्जा कर लिया गया है।

बुलडोजर लेकर पहुंचे नगर निगम आयुक्त।
बुलडोजर लेकर पहुंचे नगर निगम आयुक्त।

एक दुकान पर चलाया बुलडोजर, कब्जाधारी ने की आपत्ति
पिछले कुछ समय से रेलवे की इस जमीन पर कब्जाधारी करण सिंह ठाकुर ने दुकान बना लिया। इसमें हरी चटनी के नाम से रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर ली गई थी, जिसे खाली करने के लिए नगर निगम आयुक्त वासु जैन के निर्देश पर नोटिस दिया गया। इस बीच मंगलवार को आयुक्त जैन खुद अतिक्रमण दस्ते के साथ पहुंच कर नवनिर्मित दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया। इस पर दुकान संचालक करण सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों ने आपत्ति जताई और पूरी जमीन से कब्जा खाली कराने की मांग की। उन्होंने इस कार्रवाई को एकतरफा और दुर्भावनापूर्ण बताया।

उसलापुर रोड में सरकारी जमीन पर बनी हैं दुकान और मकान।
उसलापुर रोड में सरकारी जमीन पर बनी हैं दुकान और मकान।

सालों पुराना है कब्जा पर एकतरफा हुई कार्रवाई
करण सिंह का कहना है कि नगर निगम ने जिस तरह से शॉर्ट नोटिस में व्यक्तिगतद्वेष रखते हुए कार्रवाई की है। जमीन पर जिस तरह से आसपास के लोगों ने कब्जा किया है, वैसे ही उनका भी सालों पुराना कब्जा है। जब स्मार्ट सिटी रोड बनाने का दावा किया जा रहा है, तो सिर्फ एक निर्माण तोड़ने से सड़क तो नहीं बनेगी। उन्होंने आसपास के रसूखदारों के कब्जे में बनी मकान और दुकानों को तोड़ने की मांग की है।

तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान जुटी भीड़।
तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान जुटी भीड़।

27 लोगों को कब्जा खाली करने दिया गया है नोटिस
इधर, नगर निगम के अफसरों ने बताया कि सालों पुरानी रेलवे की इस जमीन पर अब 80 फीट सड़क बनाने की योजना है, जिसके लिए कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर कब्जा खाली करने के लिए कहा गया है। दावा किया जा रहा है कि उसलापुर में नगर निगम की जमीन को खाली कराने के सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारी ने निगम की कार्रवाई पर उठाए सवाल।

अवैध कब्जे की जमीन पर है पेट्रोल पंप और हॉस्पिटल
बताया गया कि रेलवे को आबंटित यह जमीन अब कलेक्टर के नाम पर है, जिसकी देखरेख के अभाव और नगर निगम प्रशासन की मिलीभगत से व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है। यहां सरकारी जमीन पर पेट्रोल, पंप, लकड़ी टॉल और हॉस्पिटल बना लिया गया है, जिस पर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है।

Related posts

सावधान-तुम्हारे पति का अफेयर है, मिलने आओ तो बताऊंगा:अनजान शख्स ने महिला को फोन कर बुलाया, घर से निकली तो एसिड फेंका

Admin

बहुचरणीय चुनाव पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है: पूर्व निर्वाचन आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति

presstv

कोरोना कर्फ्यू में डबल मर्डर:बैतूल में रात में बाइक से जा रहे थे मां और बेटे, रॉड से किया हमला, सुबह सड़क पर मिले दोनों के शव

presstv

Chhattisgarh Coronavirus Cases: कोरोना वायरस का कहर, छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज किए गए बंद

presstv

बर्दाश्त नहीं करेगा देश, अंकिता को जिंदा जलाए जाने पर बोले अरविंद केजरीवाल

Admin

फिर पब्लिक के बीच ट्रम्प की वापसी:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपना नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया; नाम रखा- फ्रॉम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्रम्प

presstv

Leave a Comment