MP के हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी:पारा 4.4 डिग्री - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Capture-207
Other छत्तीसगढ़ जीवन शैली देश दुनिया मध्य प्रदेश राजनीति राज्य विशेष

MP के हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी:पारा 4.4 डिग्री

मध्यप्रदेश की रातों के साथ अब दिन भी सर्द हो गए हैं। ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 23 से 24 डिग्री तक पहुंच गया है। रात के पारे में भी गिरावट हुई है। गुरुवार सुबह ग्वालियर, दतिया समेत 8 जिलों में कोहरा रहा। वहीं, प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही। यहां रात का पारा 4.4 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, नौगांव में तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरे का असर रहा। राजधानी भोपाल में मौसम साफ रहेगा। दिन में 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवा चल सकती है। वहीं, दिन में पारा 25 डिग्री के आसपास रहेगा। रात के तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है।

पचमढ़ी, नौगांव समेत 22 शहरों में पारा 10 के नीचे
पचमढ़ी, नौगांव समेत प्रदेश के 22 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे रहा। पचमढ़ी में तापमान 4.4, नौगांव में 4.5, उमरिया में 5.6, मलांजखंड में 6, रीवा में 6.6, ग्वालियर-दतिया में 6.8, रायसेन में 7, गुना में 7.4, मंडला में 7.5, जबलपुर-राजगढ़ में 7.8, खजुराहो में 8.2, दमोह में 8.6, उज्जैन-छिंदवाड़ा में 8.8, नरसिंहपुर में 9, धार में 9.2, भोपाल में 9.4, रतलाम में 9.6 सीधी में 9.8 और बैतूल में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन शहरों में 23 से 25 डिग्री के बीच दिन का पारा
मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन का पारा 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। इनमें भोपाल, धार, इंदौर, पचमढ़ी, रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, रीवा आदि शहर शामिल हैं।

यह सिस्टम है सक्रिय
जानकारी के अनुसार, दिसंबर के अंत तक प्रदेश के हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में निचले और मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर विद्यमान है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित डिप्रेशन पूर्व-उत्तर की ओर चला गया है।

इसके धीरे-धीरे आगे बढ़ने की संभावना है। यह संभावना है कि उसी क्षेत्र में एक लूप बनाएं। फिर अगले कुछ घंटों के दौरान पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर श्रीलंका में कोमोरिन क्षेत्र की ओर बढ़ें। इंडो-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर उच्च नमी और हल्की हवाओं के बने रहने के कारण उत्तर भारत में घना कोहरा हो गया है।

1 जनवरी से तापमान में गिरावट रहेगी
29 दिसंबर को सक्रिय सिस्टम का असर 31 दिसंबर तक रहेगा। इसके बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। इससे प्रदेश भर में ठंड अपना जोर दिखाने लगेगी। अब तक बहुत ज्यादा स्ट्रांग सिस्टम नहीं बनने के कारण ठंड का असर कम रहा है। आने वाले समय में नए सिस्टम बनने की संभावना बनने लगी है।

Related posts

एग्जिट पोल में दावा- गुजरात में फिर भाजपा:हिमाचल में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला, आप की झाड़ू नहीं दिखा पाई कमाल

Admin

रिश्वत लेते डिप्टी कलेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार

presstv

सबसे गरीब को सबसे पहले लगेगा टीका, हर दिन 13 से 15 हजार नए संक्रमित मिल रहे, 7 दिन में 3 लाख 86 हजार सैंपल जांचे गए

presstv

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का विरोध:छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता अपने-अपने घरों के बाहर धरने पर बैठे, रमन सिंह ने कहा- लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ

presstv

गुजरात आप अध्यक्ष को महिला आयोग में पेश होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, ढाई घंटे बाद छोड़ा

presstv

कम मांग के कारण अगले साल बेकार हो जाएंगी कोवैक्सीन की पांच करोड़ खुराक

presstv

Leave a Comment