मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में जियो 5G सर्विस शुरू कर दी है। इसके साथ जिओ प्रदेश में इंदौर और भोपाल में 5जी सर्विस देने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है। वहीं, जनवरी में जबलपुर-ग्वालियर में सर्विस शुरू हो जाएगी।
जिओ अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इंदौर और भोपाल में 5जी लॉन्च करते हुए गर्व है। इन दोनों शहरों में जियो ट्रू5जी एकलौती 5जी सेवा है। हमने प्रदेश में ट्रू5जी सेवा लॉन्च को लेकर मुख्यमंत्री के साथ की गई प्रतिबद्धता को निभाया है।
यह मिलेगा फायदा
इंदौर और भोपाल मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण शहर है। इनका विशेष फोकस शिक्षा, टूरिज्म और इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर है। जिओ ट्रू5जी लॉन्च के साथ ग्राहकों को अच्छा टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे।
2023 में प्रदेश के हर शहर में सेवा देने का दावा
कंपनी के अनुसार जनवरी 2023 तक जिओ ट्रू 5जी सर्विस राज्य के दूसरे बड़े शहरों जबलपुर और ग्वालियर में लॉन्च हो जाएगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के हर शहर और तालुका में जियो ट्रू5जी सेवा दिसंबर 2023 के अंत तक लॉन्च हो जाएगी। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने सर्किल में ट्रू5जी सेवा देने के लिए 4420 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ये निवेश पूरी इंडस्ट्री के स्पेक्ट्रम पर किए गए निवेश का 68 फीसदी है।