शहडोल। आल इंडिया लीनस क्लब डिस्ट्रिक सीएम1 संपदा सत्र 2023 की नवगठित लीनेस क्लब एरिया क्रमांक 11 का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होटल श्री रेजिडेंसी में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लीनस क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस सोनाली ओस्तवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमिता चपरा, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लीनस सरोज कठोरिया, एरिया ऑफिसर लीनस ममता जैन, एरिया सचिव लीनस शोभना वशिष्ठ, एरिया एडवाइजर लीनस शोभा रत्नम उपस्थिति रही। नवगठित क्लब की कार्यकारिणी में अध्यक्ष लीनस श्रीमती श्वेतांजलि पाठक, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष लीनस रिंकी दुबे, सचिव लीनस रितु शर्मा के साथ-साथ सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। समारोह में श्रीमती सुधा नामदेव, श्रीमती फूलमती सिंह एवं श्रीमती मधुश्री राय को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लीनस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का संचालन लीनस अरुणिमा सिंह द्वारा किया गया। स्वागत गीत लीनस प्रियंका गौतम, लीनस पूजा शर्मा, लीनस शिखा शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से हेमू गुप्ता, सुमन केजरीवाल, सुमन अग्रवाल, रश्मि अरोड़ा, नमिता मिश्रा, देवनिधि सिंह उपस्थित रही। शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित रही जिनमें मनीषा चौबे, पूजा चतुर्वेदी, तरु गुप्ता, मोनिका गुप्ता, रितु मुंद्रा, आदिती अग्रवाल, दिशा मुंद्रा, आशा खरया, नीलम उपाध्याय, पुष्पा शर्मा, पुष्पा द्विवेदी, पूजा मेहंदी दत्ता, रोशनी कटारे, कोकिल अग्रवाल, डॉली जैन, उमा राव, सुची अरोरा, रंजना गुप्ता, अंजू सिंह, उषा गोस्वामी, निभा गुप्ता, नूपुर चपरा, रश्मि गुप्ता, अंजलि उदानिया, शिखा शुक्ला, सोनाली सक्सेना,अंजना गुप्ता शामिल रही।
