अनुसूचित जाति के लोगों के साथ राजनीतिक दल ‘ग़ुलामों’ की तरह व्यवहार करते हैं: भाजपा विधायक - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Kailash-Meghwal-Facebook
देश दुनिया विशेष

अनुसूचित जाति के लोगों के साथ राजनीतिक दल ‘ग़ुलामों’ की तरह व्यवहार करते हैं: भाजपा विधायक

राजस्थान के भीड़वाड़ा ज़िले में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि आज की राजनीति में अनुसूचित जाति के सदस्यों को खुलकर बोलने की आज़ादी नहीं है. अगर वे खुलकर बोलते हैं तो उनका टिकट कट जाता है.

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने दावा किया कि राजनीतिक दल अनुसूचित जाति के सदस्यों के साथ ‘गुलामों’ की तरह व्यवहार करते हैं और अगर वे खुलकर बोलते हैं, तो उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया जाता है.

89 वर्षीय कैलाश मेघवाल ने रविवार शाम भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. शाहपुरा से विधायक मेघवाल ने कहा, ‘यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है. यह निर्वाचन क्षेत्र पिछड़ा था और ऐसा इसलिए था क्योंकि 1952 से यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.’

उन्होंने कहा, ‘और मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि आज की राजनीति में राजनीतिक दल अनुसूचित जाति के सदस्यों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करते हैं. उन्हें खुलकर बोलने की आजादी नहीं है. अगर वे खुलकर बोलते हैं तो उनका टिकट कट जाता है. इसलिए राजनीति में हमें ध्यान रखना पड़ता है.’

संपर्क करने पर मेघवाल ने कहा कि उन्हें जो कहना था कह दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर और टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं इसका विरोध भी नहीं करूंगा.’

मेघवाल के इस सियासी बयान से राजनीतिक गलियारों में सियासी चर्चा शुरू हो गई है.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, दरअसल भाजपा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में 70 साल से ज्यादा उम्र के विधायकों के टिकट काटने की बात कहीं है. कैलाश मेघवाल भी इस दायरे में आते हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने 70 प्लस फॉर्मूले में आने वाले 40 प्रतिशत विधायकों के टिकट कटने की बात कहीं थी.

मेघवाल भाजपा के कद्दावर व वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. वह राजस्थान भाजपा में अनुसूचित जाति का बड़ा चेहरा हैं. साल 1962 से राजनीति में सक्रिय मेघवाल भाजपा के टिकट पर पांच बार विधायक और तीन बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. वे केंद्रीय मंत्री, राजस्थान सरकार में मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Related posts

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री रिजीजू के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज

presstv

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन:राहुल ने कहा- संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता, हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं

Admin

कूरियर कंपनी के सुपरवाइजर ने रची लूट की झूठी कहानी:1 लाख 70 हजार रुपए मौज-मस्ती में उड़ाया;फिर दर्ज कराई लूट की FIR, अब गिरफ्तार

presstv

गुजरात आप अध्यक्ष को महिला आयोग में पेश होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, ढाई घंटे बाद छोड़ा

presstv

वीजा मामले में भारत से भेदभाव कर रहा US:दिल्ली में अपॉइंटमेंट के बाद भी 833 दिन वेटिंग, चीन में ये मियाद सिर्फ 2 दिन

Admin

पीएम केयर फंड के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्‍लांट

presstv

Leave a Comment