बालोद। मुख्यालय से हज्जे बैतुल्लाह की जियारत के लिए जायरीनो का एक जत्था बालोद से मक्का के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर मुस्लिम जमात के लोगों ने दिलों जान से स्वागत कर उनका हौसला अफजाई की।
हर साल की तरह इस साल भी बालोद नगर से हज के अरकान पूरी करने के लिए मुस्लिम जमात से छह लोग मक्का के लिए रवाना हुए। जिसमें कलीम बख्श और उनकी पत्नी सुल्ताना बेगम। मोहम्मद रफीक वारसी मनिहार और उनकी पत्नी रुखसाना बानो। मेहरूद्दीन
कुरेशी और उनकी पत्नी तनवीर फातिमा का मुस्लिम जमात तथा नगर के अन्य लोगों ने भी पुष्पा हार व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।
हज्ज़े बैतुल्लाह में जाने वाले जायरीनों के स्वागत इस्तकबाल के लिए, रविवार को सुबह 9:00 बजे जामा मस्जिद बालोद के पास मुस्लिम जमात बालोद के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए सलातो सलाम व फातिहा खानी के बाद नारे तकबीर के साथ ही हाजियों का स्वागत जुलूस निकाला गया। जिसमे मुस्लिम जमात के लोग शरीक़ हुए मोहम्मद रफीक वारसी मनिहार इस मौके पर कहा कि ” अल्लाह पाक का मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे उसके मुकद्दस घर “मक्का ” के जियारत करने व हज के अरकानो को पूरा करने का मौका मिला । आप लोग भी मेरे हक में दुआ करेंगे कि हम सभी हज के अरकानो को पूरा करें।।पश्चात हाजी का काफिला नागपुर के लिए रवाना हुआ जहां वे नागपुर से हवाई जहाज से जद्दा के लिए रवाना होंगे।