*सरपंच संघ डौंडीलोहारा ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन,लगाया जनपद सदस्य पर दादागिरी का आरोप* - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
बालोद जिला

*सरपंच संघ डौंडीलोहारा ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन,लगाया जनपद सदस्य पर दादागिरी का आरोप*

IMG-20230616-WA0201

 

बालोद/डौंडीलोहारा:–सरपंच संघ डौंडी लोहारा ने बालोद जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा को जनपद सदस्य राजेश साहू के खिलाफ लिखित में ज्ञापन सौंपा।सरपंच संघ के सदस्यों ने कहा की जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक २ राजेश साहू अपने क्षेत्र में आने वाले पंचायतों में अपनी मनमानी और दादागिरी से अवैध कार्यों को करवा रहा है।
और कुछ बोलने पर मारपीट व गली गलौज करता है।
राजेश साहू नियम के विरुद्ध नियम को तोड़ते हुए कार्यों को करा रहा है।सरपंचों के हक के कार्यों को दादागिरी से छीनकर
स्वयं करने का प्रयास कर रहा है।

 

IMG-20230616-WA0202

*जनपद सदस्य राजेश साहू*
पूर्व में भी जनपद सदस्य राजेश साहू पर ग्रामीणों के साथ मारपीट व दादागिरी का आरोप लग चुका व उसे जेल भी भेजा गया था।राजेश साहू शुरुवात से ही आरोपों
से घिरा हुआ है व गांव के लोगो को डरा धमका कर मारपीट करने की धमकियां देता है।

 

 

IMG-20230616-WA0199

*सरकारी जमीनों पर कब्जा*
सरपंच संघ के लोगों ने बताया कि जनपद सदस्य राजेश साहू अवैध जमीनों पर कब्जा करता है व नियम के विरुद्ध जो कार्य नहीं हो सकता उसे भी करता है।उसके खिलाफ गांव में कई शासकीय जमीनों पर कब्जा किया गया है।
राजेश साहू गांव के बुजुर्ग व महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार व दादागिरी करता है।ग्रामीणों ने बताया की राजेश साहू गांव के कई लोगो से नौकरी व रुके हुए कार्य को करवाने के लिए घुस भी लिया है लेकिन कार्य अब तक नही हुआ ग्रामीणों के द्वारा जब राजेश साहू से पैसे लौटाने की बात की गई तो राजेश साहू ने जान से मारने की धमकी भी दी।

*उग्र आंदोलन की चेतावनी*
सरपंच संघ ने कहा की अगर प्रशासन द्धारा राजेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन व प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

*ग्राम भरदा की सरपंच ने नाराज होकर दिया इस्तीफा पत्र*

•जनपद सदस्य पर लगाया दादागिरी और मनमानी का आरोप

जनपद सदस्य राजेश साहू के कार्यों से नाराज होकर
डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम भरदा (ट) की सरपंच राधिका देवांगन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा सहायक संचालक पंचायत विकास अभिकरण आधिकारी आकाश सोनी को ज्ञापन सौंपा है।सरपंच ने बताया कि भरदा (ट) में गार्डन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा कोई भी प्रस्ताव राजेश साहू जनपद सदस्य को नही दिया गया था फिर भी राजेश साहू ने अपने मुनाफा व घूस के लिए ग्राम में गुणवत्ताहीन तरीके से गार्डन का निर्माण करवाया।

  • सरपंच संघ के समझाने पर इस्तीफा वापस लिया
    सरपंच संघ के लोगो के समझाने के बाद भरदा (ट) की सरपंच राधिका देवांगन ने अपना इस्तीफा वापस लिया है।

Related posts

सैलानियों को शीघ्र मिलेगा तांदुला जलाशय के तट पर तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क’ की सौगात

presstv

Coronavirus pandemic: BCCI suspends all domestic tournaments including Irani Cup

Admin

बोईरडीह डेम से सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया ग्रामीणों ने कलेक्टर व बीएसपी प्रबंधन पर जताया अभार

presstv

Chhattisgarh Coronavirus Cases: कोरोना वायरस का कहर, छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज किए गए बंद

presstv

OLX​​​​​​​ के जरिए फैक्ट्री संचालक से लाखों की धोखाधड़ी:कार का सौदा हुआ और पेमेंट करने के बाद कार मालिक हुआ फरार

Admin

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में 2,161 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआः ईडी

Admin

Leave a Comment