*आबकारी एक्ट के तहत् 43 प्रकरण में 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब 617 पौव्वा कीमती 55,490/- किया गया जप्त ।*
**जुआ एक्ट के तहत 12 प्रकरणों में सटटा खेलने एवं खिलाते हुए 21आरोपियों को गिरफ्तार कर 35960 रूपये किया गया जप्त ।*
* *अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा।*
बालोद:—पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवम समस्त राजपत्रित अधिकारी बालोद के पर्यवेक्षण में जिला बालोद में थाना /चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन तथा सटटा, जुआ के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर थाना राजहरा, सनौद, गुण्डरदेही, रनचिरई, बालोद, अर्जुन्दा, गुरूर, देवरी के अंतर्गत माह-01जुन 2023 से 17.06.2023 तक अवैध रूप से शराब बिकी एव परिवहन करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 34(2) की कार्यवाही किया गया तथा इसके अलावा होटल, ढाबो में शराब पिलाने व सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 33 आरोपी के विरूद्ध 36 ( च) कुल 44 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में कार्यवाही किया गया कुल 43 प्रकरणों में 617 पौव्वा (देशी/अंग्रेजी) शराब कीमती 55,490/- जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से सटटा खेलते एवं खिलाते 21 आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 35,960/- रूपये व सटटा पटटी व डाट पेन बरामद किया गया है। बालोद पुलिस के द्वारा विशेष अभियान 1माह – 01जुन 2023 से 17.06.2023 तक कुल 65 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। बालोद पुलिस की अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।
- ।