सूरजपुर-विश्रामपुर-:—एसईसीएल 1.B.79 में रहने वाले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर वरिंदर सिंह के घर बीते दिन 18.6.2023 को चोरों ने हाथ साफ कर दिया बता दें कि वरिंदर सिंह अपने रिश्तेदारों के घर जरही गए हुए थे जब वह अगले दिन शाम को अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तब वरिंदर सिंह ने तत्काल बिश्रामपुर थाना प्रभारी को फोन करके सूचना दिया गया जहां मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घर का दरवाजा को खोला तो अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था।
वही चोरों के द्वारा घर में रखा हुआ नगदी गहने और जरूरी कागजात के साथ घर का कुछ कपड़े भी ले गए वही बिश्रामपुर थाना पुलिस ने मौके का जायजा लिया और तत्काल चोरों की पतासी में जुट गई वहीं थाना प्रभारी के द्वारा पत्रकार वीरेंद्र सिंह को आश्वासन दिया क्या कि जल्द से जल्द वह चोरो को पकड़ लेंगे वही देखा जाए तो चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि एक पत्रकार के घर में ही हाथ साफ कर दिए।