*टाइटैनिक का मलबा देखने निकले पनडुब्बी सवार 5 पर्यटक लापता, रेस्क्यू टीम को पनडुब्बी का नहीं मिल रहा कोई सुराग…लेकिन हर आधे घंटे में आ रही आवाज*। - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Other

*टाइटैनिक का मलबा देखने निकले पनडुब्बी सवार 5 पर्यटक लापता, रेस्क्यू टीम को पनडुब्बी का नहीं मिल रहा कोई सुराग…लेकिन हर आधे घंटे में आ रही आवाज*।

Screenshot_20230621-213455_Chrome

 

अटलांटिक महासागर में रविवार से एक पर्यटक पनडुब्बी लापता है. टाइटैनिक पर्यटक पनडुब्बी की तलाश में तमाम कोशिशें की जा रही है. इस बीच पता चला है कि रेसक्यू टीम को हर 30 मिनट के अंतराल पर कुछ आवाजें सुनाई दे रही है.
इससे उम्मीद है कि पनडुब्बी में सवार लोग अभी जीवित हैं, और उन्हें रेस्क्यू किया जा सकता है. रेस्क्यू के काम में लगी रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल्स (आरओवी) से अबतक नेगेटिव रिजल्ट ही मिले हैं.

*महासागर के भीतर 1,970 किलोमीटर के दायरे में चलाया गया रेस्क्यू ऑपेरशन*

टाइटैन पर्यटक पनडुब्बी को लापता हुए तीन दिन हो गए हैं. इस पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं. ये लोग टाइटैनिक का मलबा देखने निकले थे. पानी के भीतर विजिबिलिटी बेहद कम है. मंगलवार तक के अपडेट के मुताबिक, महासागर के भीतर 1,970 किलोमीटर के दायरे में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू टीम को चुनौतियों का सामना कर पड़ रहा है. टाइटैनिक का मलबा समुद्र में 12,500 फीट नीचे है. इसके मलबे तक पहुंचना आसान नहीं है. पानी के प्रेशर की वजह से सीक्राफ्ट के क्रैश होने का खतरा रहता है.

*30 मिनट के अंतराल पर सुनाई पड़ रही आवाजें*

रेस्क्यू टीम ने बताया कि मंगलवार को हर 30 मिनट में आवाजें सुनाई दी. यहां पानी के भीतर साउंड वेव को पहचान करने वाले सोनार मशीन को तैनात किया गया है. पानी के भीतर से लगातार आ रही आवाज के बाद यहां और भी सोनार की तैनाती की गई है. यह मशीन पानी के भीतर से आ रही आवाज की पहचान कर सकता है.

*पनडुब्बी में सवार हैं पांच लोग*

पनडुब्बी में सवार पांच लोगों में ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग, ब्रिटिश-पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान समेत फ्रांसीसी खोजकर्ता पॉल-हेनरी नार्गोलेट और ओशियनगेट के मुख्य कार्यकारी स्टॉकटन रश शामिल हैं. पनडुब्बी ओशियनगेट का ही है. सुरक्षा के लिहाज से पनडुब्बी के बाहरी हिस्से को सील किया गया है. रेस्क्यू टीम ने बताया कि अगर पनडुब्बी खुद से भी बाहर आता है, तो सवार यात्री उसके भीतर से नहीं निकल पाएंगे.

*30 घंटे का बचा है ऑक्सीजन*

  • बताया जाता है कि पनडुब्बी के डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद इससे कॉन्टेक्ट टूट गया. वे टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने की जद्दोजहद में आधा रास्ता पार कर चुके थे. रेसक्यू टीम के लिए बड़ी चुनौति ये है कि पनडुब्बी में ऑक्सीजन समाप्त होने से पहले उन्हें किसी भी हाल में ढूंढ कर बाहर निकालना होगा. रविवार को 1 बजे 96 घंटे का ऑक्सीजन स्टोर कर समुद्र यात्रा पर निकला था. अब इसमें सवार लोगों के पास सिर्फ 30 घंटे का ऑक्सीजन बचा है. दुनियाभर से रेस्क्यू एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया है. अत्याधुनिक तकनीकों के साथ उनकी तलाश की जा रही है.

Related posts

CBSE, CISCE टर्म-1 एग्जाम:कोरोना से डरे स्टूडेंट पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, बोले- ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन एग्जाम का भी ऑप्शन मिले

Admin

Govind Namdev to return with Radhe Your Most Wanted Bhai: ‘Salman Khan comes with a lot of positivity’

Admin

गुजरात में AAP की घुसपैठ, नेशनल पार्टी:5 सीटों पर जीते, 35 पर नंबर 2; AAP ने 22% सीटों पर अपनी पैठ बनाई

Admin

लालू कैद से रिहा, अभी AIIMS में ही:RJD चीफ की रिहाई की हार्ड कॉपी AIIMS को मिली, लेकिन मीसा के घर नहीं जाएंगे; अभी डॉक्टरों की देखभाल में रहना जरूरी

presstv

बेंगलुरू : उद्घाटन के 4 महीने बाद ही टूटा सर्विस रोड, कांग्रेस बोली – “40 प्रतिशत भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण”

Admin

लॉकडाउन में थोक विक्रेताओं ने अल्फांसो नहीं खरीदे तो किसानों ने बनाया नेटवर्क, एक किसान ने ही डेढ़ लाख आम बेच दो करोड़ कमाए

presstv

Leave a Comment