22 जून, गुरुवार के ग्रह-नक्षत्र हर्षण और अमृत नाम के शुभ योग बना रहे हैं। जिससे मेष और वृष राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। कन्या राशि के लोगों को सितारों का साथ मिल सकता है। वृश्चिक राशि वालों की नौकरी और बिजनेस के लिए दिन अच्छा है। कुंभ राशि वालों को बिजनेस में उपलब्धि मिल सकती है और इस राशि के नौकरीपेशा लोग बदलाव चाह रहे तो अच्छी खबर मिल सकती है। कर्क राशि वालों को बिजनेस में किसी काम को लेकर चिंता हो सकती है। धनु राशि वाले लोग बिजनेस के फैसले जल्दबाजी में न लें। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- किस्मत का साथ मिलेगा। जिससे समस्या का समाधान भी मिल जाएगा। आज नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात और मनोरंजन संबंधी कामों में खुशनुमा समय बितेगा। युवा लोग अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर गंभीर रहेंगे।
नेगेटिव- इस समय किसी भी तरह की यात्रा करना नुकसानदायक रहेगा। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए जल्दबाजी न करें। व्यर्थ की गतिविधियों में अत्यधिक खर्चा हो जाने से बजट कुछ बिगड़ सकता है। अपनी सामर्थ्य से अधिक उधार लेने से भी परहेज रखें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी, लेकिन विरोधियों की गतिविधियों पर नजर रखें। आपकी कोई व्यवसाय की योजना लीक होने से नुकसान हो सकता है। नौकरी में कार्यभार में कोई मन मुताबिक बदलाव होने से खुशी महसूस होगी।
लव- घर में सुख शांति रहेगी, वैवाहिक संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी । प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात का अवसर सुलभ हो सकता है।
स्वास्थ्य- दांत के दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। एसिडिटी बनाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8

वृष – पॉजिटिव- पारिवारिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए परिजनों के साथ सकारात्मक विचार विमर्श होंगे। किसी प्रिय मित्र की मुसीबत में उसकी मदद करने से आपको हार्दिक खुशी प्राप्त होगी। रोजगार प्राप्ति के लिए प्रयासरत युवाओं को कोई उम्मीद मिलेगी।
नेगेटिव- किसी संबंधी द्वारा कोई अशुभ समाचार लेने से मन परेशान रहेगा, इसका असर आपके व्यक्तिगत कार्यों पर भी पड़ेगा इसलिए आपका स्ट्रांग रहना बहुत जरूरी है। अपनी तारीफों पर खुश होने की बजाय काम पर ज्यादा ध्यान दें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। अधिकारियों से वार्तालाप करते समय अपनी मान प्रतिष्ठा का भी ध्यान रखें। नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती हैं। कार्यभार भी मन मुताबिक रहेगा।
लव- पति-पत्नी में कुछ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं। आपसी सामंजस्य बनाकर रखना जरूरी है। लव पार्टनर के मान सम्मान का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम या गला खराब रहने जैसी किसी दिक्कत को नजर अंदाज ना करें। तुरंत अपना इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6

मिथुन – पॉजिटिव- तुरंत फैसले लेने का समय है। तरक्की के योग बन रहे हैं। आपकी कोई इच्छा पूरी होगी। जिसकी वजह से मन प्रसन्न रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।
नेगेटिव- अपनी कामयाबी का दिखावा न करें तथा अपनी खास योजनाएं भी सीक्रेट रखें। लापरवाही की वजह से पैसा बर्बाद भी हो सकता है। किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें। कुछ अनिद्रा और बेचैनी जैसी स्थिति भी महसूस होगी।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में यह समय तुरंत निर्णय लेने का है। अन्य व्यवसायियों के बीच आपका दबदबा बना रहेगा। अपने विरोधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना जरूरी है। इस समय किसी को पैसा उधार देना आपको मुसीबत में डालेगा।
लव- जीवन साथी तथा परिवार जनों के साथ खुशनुमा पल व्यतीत होंगे। युवा वर्ग प्रेम संबंधों के प्रति गंभीर रहेंगे।
स्वास्थ्य- वायु, गैस आदि की वजह से जोड़ों में दर्द व बेचैनी जैसी समस्या बनी रहेगी। खानपान के प्रति बहुत अधिक सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6

कर्क – पॉजिटिव- किसी नजदीकी संबंधी की परेशानी हल करने में आपका विशेष योगदान रह सकता है। और अपने आप को तनाव मुक्त व आनंदित महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी विचार विमर्श होगा, जोकि लाभदायक रहेगा।
नेगेटिव- अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। खर्चों के साथ बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है, वरना बाद में परेशानी आ सकती है। आप व्यवस्थित होना चाहते हैं तो आलस और सुस्ती का परित्याग करना पड़ेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में किसी काम को लेकर चिंता रहेगी। जिसकी असली वजह आपकी लापरवाही है। हालांकि कर्मचारियों के साथ विश्वास और प्रेम रखना आपकी परेशानियों को कम करेगा। ऑफिस के माहौल में राजनीति जैसी स्थिति रहेगी।
लव- आपकी परेशानियों को हल करने में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में दिलचस्पी लेना संबंधों को खराब कर सकता है।
स्वास्थ्य- गले में किसी प्रकार के इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। लापरवाही ना बरतें। तथा उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

सिंह – पॉजिटिव- दिनभर दौड़भाग रहेगी, लेकिन इसके नतीजे फायदेमंद ही रहेंगे। उत्साह बना रहेगा। कहीं निवेश करने की योजना है तो उसे क्रियान्वित करने का बेहतर समय चल रहा है। इस समय किसी भी यात्रा को स्थगित रखना आपके हित में ही रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर धैर्य और संयम रखना जरूरी है। मन अशांत होने से आप अपने कार्यों पर फोकस नहीं कर पाएंगे, इस वजह से भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लेनदेन के मामले फिलहाल टाल ही दे, तो अच्छा है।
व्यवसाय- बिजनेस में अपनी गतिविधियों को दूसरे के सामने जाहिर न करें। हालांकि नए कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकते हैं। कमीशन, बीमा आदि जैसे व्यवसाय में कुछ नुकसान की स्थिति बन सकती हैं। ऑफिस में आपके काम को लेकर अधिकारी संतुष्ट रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य से घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी प्रिय मित्र के साथ ही मुलाकात हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- उचित आराम लेना भी बहुत जरूरी है। पैरों में सूजन और थकान जैसी समस्या रहेगी। सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6

कन्या – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। दिन का अधिकतम समय सामाजिक और व्यवसाय गतिविधियों में ही व्यतीत हो जाएगा। अनुकूल परिणाम मिलने से आप अपने अंदर भरपूर ऊर्जा और सुकून महसूस करेंगे। अपने व्यक्तित्व को व्यवस्थित रखने के लिए आत्म मनन भी करना जरूरी है।
नेगेटिव- नकारात्मक बातों को अपने पर हावी न होने दें। अपने नजदीकी मित्रों तथा संपर्क सूत्रों के साथ संबंधों और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें। किसी संबंधी की समस्या में आपको उसकी सहायता करनी पड़ सकती है, लेकिन अपनी गतिविधियों पर भी फोकस रहना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली व्यवस्थित रूप से चलती रहेगी तथा लगभग सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाएंगे। पार्टनरशिप के कार्यों में दूरदर्शिता बनाकर रखना जरूरी है। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर भी ध्यान दें। ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स संभालकर रखें।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। मित्रों के साथ गेट-टुगेदर और मेल मिलाप संबंधी प्रोग्राम बनेंगे।
स्वास्थ्य- डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी नियमित जांच करवाते रहें तथा वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना भी बहुत जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2

तुला – पॉजिटिव- समय बहुत ही अनुकूल है, परंतु इसका सदुपयोग करना आपकी कार्यक्षमता पर भी निर्भर करता है। सामाजिक कार्यों की अपेक्षा अपनी व्यक्तिगत कार्य पर अधिक ध्यान दें क्योंकि आज कोई भी लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय निकट भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है।
नेगेटिव- मन में किसी भी तरह के निराशाजनक विचारों को ना आने दे। अपने व्यवहार को सहज बनाकर रखें। बच्चों को आपकी सहयोग की भी जरूरत पड़ेगी, इसलिए कुछ समय उनके लिए भी निकालना आवश्यक है। किसी को भी वादा करने से पहले अपने सामर्थ्य का भी ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में कुछ ना कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। आज कुछ नए व्यवसायिक एग्रीमेंट होंगे, लेकिन इस दरमियान किसी भी कागज व दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने के पूरे योग बने हुए हैं।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। मेहमानों के आने से घर में उत्सव भरा वातावरण होगा।
स्वास्थ्य- पेट से संबंधित परेशानी बढ़ सकती हैं, जिसकी मुख्य वजह आपका असंतुलित खान पान है। लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1

वृश्चिक – पॉजिटिव- पैसा फंसा हुआ है तो मिलने की पूरी उम्मीद है। किसी नए संपर्क से भी लाभ होगा। प्रॉपर्टी खरीदी की कोई योजना बन रही है, तो आपका फैसला अच्छा रहेगा।
नेगेटिव- अतीत की कोई नकारात्मक बात आपके आज पर हावी हो सकती है, जिसका असर आपके रिश्तों पर भी पड़ेगा। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से बचें, अन्यथा वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने कार्य से ही मतलब रखें। व्यर्थ की गतिविधियों में ध्यान ही ना दें।
व्यवसाय- व्यवसाय में मन मुताबिक तरीके से काम पूरे हो जाएंगे। आपको कोई नवीन कार्य शुरू करने की प्रेरणा मिल रही है, तो अपनी पूरी ऊर्जा और सामर्थ्य उस पर लगा दे। नौकरीपेशा लोग अपने प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी को हर किसी के समक्ष जाहिर ना करें।
लव- जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक लगाव आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती लाएगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता रहेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य पर रहेगा। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए आयुर्वेदिक चीजों को अपने आहार में शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9

धनु – पॉजिटिव- दिन का अधिकतम समय सामाजिक धार्मिक कार्यों में ही व्यतीत हो जाएगा और आपके कार्यों की सराहना भी होगी। रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों के साथ संबंधों में और अधिक सुधार आएगा। आर्थिक मामलों चल रही समस्याएं किसी वरिष्ठ की मदद से हल हो जाएगी।
नेगेटिव- व्यर्थ के झंझटों से खुद को दूर रखें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में शांत चित्त बने रहना जरूरी है। आय की स्थिति यथावत ही रहेगी, जिसकी वजह से मन कुछ परेशान रह सकता है। युवाओं को अपनी किसी गलती की वजह से नाकामयाबी भी मिल सकती है।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधी कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। अपनी कार्यप्रणाली के परिवर्तन संबंधी योजनाओं पर भली-भांति विचार विमर्श करें। कुछ मंदी की स्थिति रहेगी, परंतु अभी की गई मेहनत के परिणाम निकट भविष्य में सफलता दायक रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच व्यक्तिगत मामले को लेकर कुछ मतभेद हो सकते हैं। घर में अचानक ही मित्रों का आगमन होगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से शरीर में दर्द व हल्के बुखार जैसी स्थिति रह सकती है। अपना बचाव रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7

मकर – पॉजिटिव- समय का उचित सदुपयोग करने से आपका भाग्य उदय निश्चित है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपके लिए कोई शुभ समाचार लाएगी। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी जरूरतें पूरी करने में आपका विशेष प्रयास रहेगा। युवा वर्ग भी अपने भविष्य को लेकर सजग रहेंगे।
नेगेटिव- ससुराल पक्ष के साथ संबंध मधुर बनाए रखने में आपका विशेष योगदान जरूरी है। अतिरिक्त खर्चों का भार बना रहेगा।कहीं उधार दिया हुआ या रुके हुए पैसे का कुछ हिस्सा वापस मिल सकता है। कोई समस्या होने पर तनाव लेने से कुछ हासिल नहीं होगा, समाधान निकालने का प्रयास करें।
व्यवसाय- बिजनेस में काम करने के जूनून से आपको मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। आयात-निर्यात के बिजनेस में फायदे के अच्छे मौके मिलेंगे। कोई नई योजना बन सकती है। किसी भी ऑफिशियल यात्रा को करने के लिए समय अनुकूल नहीं है।
लव- विवाहित तथा प्रेम संबंध दोनों में ही उचित भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी। मित्रों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी प्लान भी बनेंगे।
स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान आपको स्वस्थ और सकारात्मक रखेंगे। योगा, मेडिटेशन आदि को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रहे वाद विवाद का समाधान मिलने से राहत महसूस करेंगे। और आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में भी बेहतर समय व्यतीत कर पाएंगे। वाहन अथवा मकान खरीदने के लिए लोन लेने का प्लान है, तो इससे संबंधी कार्यवाही जल्दी ही पूरी हो जाएगी।
नेगेटिव- ईर्ष्यालु लोगों से ज्यादा मेल मिला ना रखें। आज किसी को उधार देने से भी परहेज करें, क्योंकि वापसी की संभावना न के ही बराबर है। संतान से संबंधित भी कुछ परेशानी रहेगी, परंतु इस समय गुस्से की बजाय धैर्य से परिस्थितियों को सुलझाने का प्रयास करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आप जो उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं उसका उत्तम समय आ गया है। आपने नए काम संबंधी योजनाएं बनाई है, तो उस पर कार्यवाही के लिए समय अच्छा है। नौकरी में बदलाव चाह रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर और खुशनुमा रहेंगे। प्रेम संबंधों में किसी गलतफहमी की वजह से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

मीन – पॉजिटिव- आपकी डेली रूटीन के कार्य सहजता से संपन्न होते जाएंगे और करीबी लोगों का भी सहयोग रहेगा। निवेश संबंधी चल रही कोई भी योजना को आज क्रियान्वित कर ले। अगर घर की आंतरिक परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है, तो इस समय ग्रह स्थितियां अनुकूल है।
नेगेटिव- अहम और आवेश पर काबू रखें। दूसरों पर ज्यादा डिसिप्लिन ना रखकर अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं। इससे आपके संबंध उचित बने रहेंगे। कुछ चुनौतियां रहेगी लेकिन आप अपने व्यवहार कुशलता द्वारा समाधान भी निकाल लेंगे।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधी नए काम में अपनी सीमा के अंदर ही निवेश करें। वित्तीय मामलों में सुधार होगा। किसी प्रकार की भी पार्टनरशिप करने की योजना को आज स्थगित रखें। पहले उस पर कुछ अधिक सोच-विचार करने में समय लगाने की जरूरत है।
लव- किसी पारिवारिक सदस्य की नकारात्मक गतिविधि से घर की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो सकती है। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें। गर्मी और लू की वजह से स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2