छत्तीसगढ़ में फिर 9 ट्रेनें रद्द, इस रूट की ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
n5115876261687526060330021e8f684c28ce9c3326f42858c560a15c1ccaa978f516ecb2966f4d784e6a1b
छत्तीसगढ़ जीवन शैली तकनीक देश दुनिया राज्य वर्ल्ड न्यूज विशेष

छत्तीसगढ़ में फिर 9 ट्रेनें रद्द, इस रूट की ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए फिर बुरी खबर है. रेलवे ने 21 से 23 जून तक 9 ट्रेनों को रद्द किया है. जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल और भिलाई दुर्ग रेल सेक्शन पर निर्माण कार्य चल रहा है. जिस वजह से 21 जून से 23 जून तक 9 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है. रायगड़ा विजयनगरम सेक्शन और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भिलाई नगर रेलवे ट्रैक पर ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक किया गया है जिसकी वजह से. 9 यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है.

21 से 23 जून तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित: 21 से 22 जून तक रायगड़ा विजयनगरम सेक्शन और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भिलाई नगर रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य होगा. उसके बाद 23 जून को भिलाई में गर्डर निर्माण के लिए 9 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. कई ट्रेनों को बीच में समाप्त किया गया है. तो कई रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है. रेलवे के इस फैसले की वजह से कई हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे यात्रियों को ज्यादा परेशान होना पड़ेगा जिनकी ट्रेनें बीच में समाप्त होने वाली हैं.

ये ट्रेनें हुईं रद्द

  1. 22 जून को रायपुर एवं विशाखापटनम से जाने वाली गाड़ी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  2. 21 जून को दुर्ग एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18530 /18529 विशाखापटनम-दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द की गई है.
  3. ट्रेन संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से कैंसल रहेगी
  4. ट्रेन संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून को दुर्ग से रद्द की गई है
  5. ट्रेन संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून को टाटानगर से रद्द किया गया है
  6. ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून को कोरबा से रद्द किया गया है
  7. ट्रेन संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून को इतवारी से रद्द रहेगी.
  8. ट्रेन संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून को इतवारी से रद्द किया गया है.
  9. ट्रेन संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 3023 को रद्द रहेगी.

ये ट्रेन देरी से चलेंगी

  1. 22 जून को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी

इस ट्रेन को किया गया रीशेड्यूल

  1. ट्रेन नंबर 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को दिनांक 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से 3 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा.

ये रेलगाड़ी बदले गए रूट से चलेगी

  1. ट्रेन संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी. यह गाड़ी गोंदिया-उसलापुर-कटनी के मध्य इस दिन रद्द रहेगी.

Related posts

केजरीवाल के हिंदू विरोधी मंत्री का इस्तीफा:राजेंद्र पाल ने देवी-देवताओं को न मानने की शपथ दिलाई थी, भाजपा ने कहा था- बर्खास्त करो

Admin

केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए कैबिनेट सचिव को पत्र लिखा

presstv

CM योगी के दावे पर तंज:पूर्व CM अखिलेश यादव ने कहा- ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे लोग, सरेआम झूठ बोल रही BJP सरकार

presstv

पीएम मोदी के समर्थन में 197 हस्तियों ने लिखा खुला पत्र- हिंसा पर राजनीति करने वालों को बेनकाब करने की मांग की

Admin

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर 15 मई तक रोक लगाई; दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 6.72 लाख केस आए

presstv

राहुल फिर बोले, सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी:चिट्ठी लिखकर कहा था कि नौकर बने रहेंगे, गांधी-नेहरू ने ऐसा नहीं किया,इसके बाद बीजेपी तिलमिलाई

Admin

Leave a Comment