बालोद :–पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक करण उइके के मार्गदर्शन में थाना डौंडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुरहाटोला में 22 जून को बुजुर्ग महिला कि उसके मकान के आंगन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से सिर को कुचल कर दर्दनाक हत्या कर दी गई है ।इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी डौंडी उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र मराई के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्यवाही जारी थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने जानकारी दी कि मृतक बसंतीबाई तारम का पुत्र जो कि ग्राम जुरहाटोला तहसील डोंडी जिला बालोद का निवासी है, ने घटना दिनांक 22/6/23 को उसके मकान के आंगन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार एवं ठोस वस्तु से सिर को कुचल कर दर्दनाक हत्या कर दी है । इस मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस विवेचना में लगी थी । उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र हलधर राम तारम कक्षा सातवीं तक पढ़ाई किया है, उसके तीन भाई और दो बहन हैं ,बहनों की शादी हो गई है, शादी के पस्चात अपने पत्नी व बच्चों के साथ अलग आवास पारा में रहता है । उसकी मां तारमबाई अपने मझले भाई लेख राम तारम के साथ पुराने मकान मढ़ईपारा में रहती थी, छोटा भाई खेदु राम मजदूरी करने के लिए केरल गया हुआ है ।मृतक का पुत्र हलधर राम एवं लेख राम दोनों मजदूरी करने ग्राम कच्चे गए थे। मजदूरी से लौटते वक्त उन्हें सूचना मिली कि घर में भीड़ लगी है। जब यह घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी मां बसंती बाई आंगन में मृत अवस्था में पड़ी है। और किसी ने उसकी हत्या कर दी है। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 154 /23 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कर संदेहि आरोपी डामेंद्र धलनिया उम्र 26 वर्ष ग्राम झूरहा टोला का निवासी है वह कुसुमकासा रेलवे स्टेशन की तरफ छिपा था, जिसे पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, पूछताछ करने पर आरोपी डामेंद्र कुमार धलनिया ने अपराध करना करना स्वीकार किया। पश्चात उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल में निरुद्ध कर दिया गया है।