नेशनल ताइक्वांडो में तीन फाइटर गर्ल, मुकाबला के लिए शिवमोगा रवाना - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
n5157920061688583937909219840a4b532bc4b1628193d93621a3e854096cff1d84c87213e2a23d7fccb90
छत्तीसगढ़ विशेष

नेशनल ताइक्वांडो में तीन फाइटर गर्ल, मुकाबला के लिए शिवमोगा रवाना

एक बार फिर अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाने पवारसिटी कोरबा की तीन फाइटर गर्ल तैयार हैं। कर्नाटक राज्य के शिवमोंगा में चल रही 40वीं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विजयी प्रदर्शन करने वे रवाना हो चुकी हैं।

पावरसिटी कोरबा जिले के तीन ऊर्जावान ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अपने कोच के साथ शिवमोगा के लिए रवाना हो गए हैं। कर्नाटक ताइक्वांडो एसोसिएशन, ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया, खेल युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय ओलंपिक संघ के सयुक्त तत्वावधान में सात से नौ जुलाई तक शिवमोग्गा कर्नाटका के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली 40वीं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कोरबा के तीन महिला खिलाड़ी अपने-अपने वजन समूह में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने बताया कि 19वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता रायगढ़ में आयोजित की गई थी। जिसमें कोरबा जिले के जूनियर वर्ग में चार खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जिसमें तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शिवमोगा के लिए रवाना हुए हैं। इन खिलाड़ियों में अपने वजन समूह अंडर 49 किलोग्राम से करिश्मा अंडर 63 किलोग्राम से तृप्ति कुर्रे व अंडर 68 किलोग्राम भार वर्ग में कृति कोहली अपने-अपने वजन समूह में अपना प्रदर्शन करेंगे।

कोरबा के लोकेश को दी गई छत्तीसगढ़ टीम की कमान

एक और खास बात यह है कि स्टेट की टीम उम्दा प्रदर्शन करे, इसकी जिम्मेदारी भी कोरबा पर है। इसके लिए छत्तीसगढ़ टीम की कमान कोरबा के अनुभवी और दक्ष कोच के हवाले की गई है। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ ने जिले के कोच लोकेश राठोर को टीम का मुख्य कोच बनाया है। इसी तरह महिला टीम की मैनेजर सुनीता पैकरा हैं। खिलाड़ियों के चयन में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद ख़ान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र, किक बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने हौसला बढ़ाया और खिलाड़ियों को विजयी प्रदर्शन कर लौटने की उम्मीद जताई।

Related posts

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री: गुजरात दंगों पर यूके सरकार की रिपोर्ट में क्या लिखा है

Admin

उप मुख्यमंत्री सिंहदेव का बयान, छत्तीसगढ़- ओड़िशा के बीच महानदी जल विवाद का शीघ्र होगा समाधान

Admin

IAS के बयान पर भड़कीं उमा, CM से शिकायत:अफसर ने कहा था-2005 में 15% माताएं बेटियों को दूध पिलाती थीं, अभी केवल 42%

presstv

पेट्रोल डालकर महिला ने खुद को जलाया

Admin

किसी भी शख्स पर IT एक्ट की धारा 66 A के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

Admin

छत्तीसगढ़ :राज्य में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4617 केस मिले, दुर्ग में ये आंकड़ा 996 पहुंचने के बाद 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

presstv

Leave a Comment