बालोद:–आम आदमी पार्टी जिला बालोद के द्वारा विश्राम गृह में आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें गुंडर दही विधानसभा के ग्राम परसदा निवासी श्रीमती दुरपतबाई ने अपने इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर से सहयोग राशि नहीं मिल पाने का दर्द बयां किया.. आज से कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडरदेही बस स्टैंड में पीड़ित दूरपत बाई परिवार से मुलाकात हुई, जिसमें उसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया कि वह एक अत्यंत गरीब परिवार से है पति-पत्नी दोनों मजदूरी करने बोरसी दुर्ग जाते है , मकान में काम करते वक्त निर्माणाधीन दीवार श्रीमती दूरपत बाई के ऊपर गई, उसकी रीढ़ की हड्डी व सर में चोट आई , तत्काल सरकारी अस्पताल दुर्ग में भर्ती करने से मना किया गया, बड़ी मुश्किल से दोस्त व रिश्तेदारों को बुलाकर निवेदन करने पर एडमिट कार्ड एक्सरे लिया गया फिर प्राइवेट अस्पताल जैमिनी रिफर कर दिया गया, जैन जैमिनी में हल्की-फुल्की मलमपट्टी करने के बाद, एम्स रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया, वहा 5000 जमा करने पर एडमिशन दिया क्या फिर, एम्स में कुल इलाज का खर्चा ₹110000 इसे मैंने अपने घर के गहने व परिवार से मांग कर पैसा पटाया, लेकिन पूर्ण रूप से स्वस्थ्य नहीं हो पाई , डॉक्टर ने आगे और इलाज के लिए 50000 से 7000 का खर्चा बताया है, जिसके लिए जिला कलेक्टर बालोद मुख्यमंत्री के पास गुहार लगाई , लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल पाई है, मेरे सामने एक गंभीर स्थिति खड़ी हो गई है ना ही मेरे पास इलाज के लिए पैसा है, और शासन प्रशासन किसी प्रकार से आर्थिक मदद नहीं कर रहा है जिससे मैं परेशान हो गई हूँ।