बालोद:– छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से 80 किलोमीटर दूरी पर-ग्राम दानी बांधा पाइकभाटा(सिहावा) में इस साल भी हजरत सैयद दानी दाता रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक सोमवार 31जुलाई को बड़े धूमधाम से मनाया गया। ग्राम दानी बांधा में सभी धर्म संप्रदायों के श्रद्धालुओं ने चादर पेश कर बाबा से अपने परिवार व क्षेत्र सहित देश-प्रदेश के लिए सुख शांति खुशहाली की दुआ मांगी ।इस अवसर पर पाइक भाटा से शाही चादर शरीफ निकाली गई और शाम 4:35 पर दरगाह शरीफ पहुंची।जहाँ शाही चादर मज़ार पर चढ़ाई गई।पश्चात अक़ीदत मंदो ने कुल शरीफ की फातिहा पढ़ी । इसके बाद सलातो सलाम का नजराना पेश कर हज़रत के दरगाह में शाही चादर चढ़ाई गई। जामा मस्जिद नगरी के पेश इमाम हाफ़िज़ वो कारी मौलाना युनुस रज़ा कादरी साहब ने देश में अमन शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी ।इसके बाद आम लंगर का आयोजन किया गया। प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे मुस्लिम समाज सहित सभी धर्म के लोगों ने मज़ार पर अपनी तरफ से चादर व फूल चढ़ाया
उर्स कमेटी के अध्यक्ष जनाब सैयद नय्युम खान ने बताया कि इस वर्ष उर्स पाक में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हुए थे ।इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस विभाग का सहयोग सराहनीय रहा ।इस अवसर पर प्रदेश के अन्य जगहों ,नगरी सिहावा, धमतरी,रायपुर दुर्ग बिलासपुर कांकेर ,कोंडागांव ,बस्तर ,देवभोग, गरियाबंद ,राजिम बालोद,के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों से हजारों की संख्या में लोग मुरादे लेकर पहुंचे थे।उंन्होने बताया कि दरगाह कमेटी द्वारा दोपहर व रात को आम लंगर की व्यवस्था की थी ।मुस्लिम समुदाय द्वारा दरगाह के चारों तरफ भव्य सजावट की गई थी।
दरगाह में इस अवसर पर कमेटी की जानिब से “बज़्मे अकिदत नातिया ग्रुप” के सलीम रज़ा, तौकीर हसन अशरफी, फैज़ान रज़ा रायपुर ग्रुप ने बेहतरीन नात पेश की जिसका ज़्यारीनो ने लुत्फ उठाया।
उर्स कमेटी के नायब सदर सैय्यद हासिम अली,सेकेटरी फिरोज खान, हाफ़िज़ नियाज़,करीम भाई, जुनैद भाई, आसिफ बंगानी ,अय्य्यूब खान ने उर्स में आने वाले अक़ीदत मंदों को शुक्रिया अदा की ।
